Kesari Chapter 2 X Review: अक्षय-माधवन की 'केसरी 2' रिलीज, जानें फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख क्या बोले दर्शक

Kesari Chapter 2 Review: R. Madhavan, Akshay Kumar, Ananya Panday film Kesari Chapter 2 released
X
'केसरी चैप्टर 2' रिव्यू
Kesari Chapter 2 X Review: अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' आज 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। आइए जानते हैं फिल्म देखकर दर्शकों ने क्या कहा।

Kesari Chapter 2 X Review: अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म 'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' आज 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी है, जिसका निर्माण करण जौहर ने किया है। फिल्म को फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले दर्शकों से शानदार रिएक्शन मिल रहा है।

बता दें कि यह फिल्म साल 2019 में आई केसरी का सीक्वल है, जिसमें जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की अनसुनी कहानी दिखाई गई है। यह कहानी पुष्पा पलात और रघु पलात की किताब 'द केस दैट शुक द एम्पायर' से प्रेरित है, जो उस ऐतिहासिक मुकदमे और उसकी पृष्ठभूमि को सामने लाती है जिसने ब्रिटिश साम्राज्य की नींव हिला दी थी। यह फिल्म 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग में नरसंहार की कहानी को बयां करती है। आइए जानते हैं फिल्म देखकर दर्शकों ने क्या कहा।

फिल्म देखकर क्या बोले दर्शक?
सोशल मीडिया पर दर्शकों ने फिल्म की दिल खोलकर तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा, "केसरी चैप्टर 2 में अक्षय कुमार का अभिनय एक मास्टरक्लास है, जिसमें उनकी रेंज और बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया है।"

दूसरे यूजर ने लिखा, "एक अनकही कहानी इतनी हिम्मत, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ कही गई। एकदम क्लास, एकदम जादू।"

अन्य यूजर्स ने कहा, "यह फिल्म पहले पार्ट से ज्यादा अच्छी थी। यह अक्षय के करियर की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस है। कोई भी ऐसा मोमेंट नहीं है जो आपको बोर करेगा। जलियांवाला बाग की कहानी झकझोर देगी।"

ये भी पढ़ें- kesari Chapter 2 First Review: 'केसरी 2' देख भावुक हुईं दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता, अक्षय-माधवन की तारीफ

( काजल सोम)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story