Khakee: The Bengal Chapter: अगर आप इस वीकेंड पर थिएटर न जाकर घर पर ही मूवी देखने का प्लान बना रहे हैं, तो न्यूली रिलीज 'द बंगाल चैप्टर' नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। यह क्राइम थ्रिलर रिलीज होते ही दुनियाभर में धूम मचा दी है। इस सीरीज की कहानी ईमानदार आईपीएस अधिकारी अर्जुन मैत्रा पर आधारित है। आइए इसकी रिव्यू पढ़ते हैं।
'द बंगाल चैप्टर': क्या है कहानी?
सीरीज एक ईमानदार आईपीएस अधिकारी अर्जुन मैत्रा (प्रोसेनजीत चटर्जी) की कहानी बयां करती है, जो कोलकाता की भ्रष्ट राजनीतिक व्यवस्था से लड़ता है। चित्रांगदा सिंह द्वारा निभाए गए विपक्षी नेता निबेदिता बसाक के किरदार ने कहानी को और दमदार बना दिया है।
स्टार कास्ट ने दिखाया जलवा
इस सीरीज में सास्वता चटर्जी, परमब्रत चटर्जी, ऋत्विक भौमिक, पूजा चोपड़ा समेत कई बड़े कलाकारों ने शानदार अभिनय किया है। चित्रांगदा सिंह ने बताया, "राजनेता का किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन दर्शकों का प्यार इससे ज्यादा खास है।"
क्यों है खास?
इस सीरीज में भ्रष्टाचार और सिस्टम की जटिलताओं को बेबाकी से दिखाया गया है। साथ ही हर कलाकार ने अपने रोल से इसमें एक्ट्रा दम भरा है। भारत के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, जापान जैसे देशों में भी इसकी चर्चा है।
दर्शकों की प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर सीरीज को "मास्टरपीस" और "नेटफ्लिक्स का बेस्ट इंडियन कंटेंट" बताया जा रहा है। कई यूजर्स ने सीजन 2 की मांग भी शुरू कर दी है।
कहां देखें?
'खाकी: द बंगाल चैप्टर' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। अगर आपने अभी तक नहीं देखा, तो इस वीकेंड जरूर देखें।