सौरव गांगुली का एक्टिंग डेब्यू: 'खाकी: द बंगाल चैप्टर' में दिखा एंग्री लुक; ग्रेग चैपल पर भी बरसे, देखें मजेदार Video

Khakee: The Bengal chapter- Sourav Ganguly surprises fans in police avatar in promo
X
'खाकी: द बंगाल चैप्टर' के प्रोमो में दिखे पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली।
Sourav Ganguly: पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी एक्टिंग का टैलेंट परोस दिया है। हाल ही में वह वेब सीरीज 'खाकी: द बंगाल चैप्टर' के प्रोमो में नजर आए जिसमें वह दमदार एक्टिंग करते दिख रहे हैं।

Sourav Ganguly in Web Series: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली अब एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। वह नेटफ्लिक्स वेब सीरीज 'खाकी: द बंगाल चैप्टर' के प्रोमो वीडियो में नजर आ रहे हैं। इसका प्रोमो हाल ही में रिलीज हुआ है जिसमें दादा की एक्टिंग देख फैंस हैरान हो गए हैं। इस प्रोमो में सौरव गांगुली पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे हैं और दमदार डायलॉगबाजी करते दिख रहे हैं।

वेब सीरीज के प्रोमो में नजर आए 'दादा'
नीरज पांडे द्वारा निर्देशित इस सीरीज के प्रोमो में सौरव गांगुली पुलिस की वर्दी में पुलिस की भूमिका में दिख रहे हैं। लेकिन आपको बता दें, गांगुली सीरीज में बतौर एक्टिंग नजर नहीं आएंगे बल्कि उन्हें प्रमोशनल प्रोमो का हिस्सा बनाया गया है। ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’के प्रोमो में सौरव गांगुली पुलिस इंस्पेक्टर रोल में हैं जिन्हें डायरेक्टर एक रोल सुनाते हैं और फिर उसपर एक्सप्रेशन देने को कहते हैं। कभी एंग्री लुक तो कभी गुंडों को मारने का रिएक्शन देते हैं।

बीच में एक झलक पूर्व भारतीय कोच ग्रेग चैपल की दिखती है जिन्हें देख सौरव गांगुली अपना गुस्से वाला एक्सप्रेशन देते हैं। कुल मिलाकर प्रोमो में ही गांगुली ने भर-भरकर एक्टिंग का टैलेंट परोस दिया है। फिलहाल फैंस के लिए खबर है कि सौरव गांगुली केवल प्रोमो वीडियो में ही नजर आएंग, न की वेब सीरीज में।

नेटफ्लिक्स पर सीरीज ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ 20 मार्च, 2025 को स्ट्रीम होगी। सीरीज में करण टैकर, अविनाश तिवारी, अभिमन्यु सिंह और आशुतोष राणा जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story