Praveen Dabas: एक्टर प्रवीण डबास कार हादसे में घायल, ICU में चल रहा इलाज, पत्नी प्रीति झंगियानी ने दी अपडेट

actor Parvin Dabas admitted to ICU after car accident
X
Parvin Dabas
Actor Praveen Dabas Car Accident: जाने-माने अभिनेता प्रवीण डबास का मुंबई में कार एक्सीडेंट हो गया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। फिलहाल मुंबई के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

Praveen Dabas Car Accident: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता प्रवीण डबास शनिवार सुबह एक कार हादसे का शिकार हो गए जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए हैं। गंभीर रूप से घायल अभिनेता को मुंबई के बांद्रा स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वह ICU में भर्ती हैं। अस्पताल में उनके साथ उनकी पत्नी व मशहूर एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी मौजूद हैं जिन्होंने उनकी हेल्थ अपडेट दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

हादसा शनिवार (21 सितंबर) को हुआ है। खबर है कि मुंबई में हादसे के वक्त प्रवीण खुद कार चला रहे थे। एक्सीडेंट की खबर मिलते ही उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी पत्नी प्रीति झंगियानी अस्पताल में उनके साथ मौजूद हैं। डॉक्टर्स की ओर से अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन प्रवीण डबास की टीम की ओर से मीडिया में एक स्टेटमेंट जारी किया गया है।

एक्टर की टीम का बयान
स्पोर्ट्स टीम प्रो पंजा लीग की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "हमें ये बताते हुए दुख हो रहा है कि प्रो पंजा लीग के सह-संस्थापक और मशहूर बॉलीवुड एक्टर प्रवीण डबास इस वक्त बांद्रा के होली फैमिली हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती हैं शनिवार सुबह एक कार एक्सीडेंट में वह घायल हो गए जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल वह डॉक्टर्स की देख रेख में हैं। यह उनके और उनके परिवार के लिए मुश्किल वक्त है, और इस घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं।"

एक मीडिया रिपोर्ट में प्रीति झंगियानी की ओर से कहा गया है कि डॉक्टर्स सीटी स्कैन और कई तरह के मेडिकल टेस्ट कर रहे हैं और प्रवीण उनकी देखरेख में हैं। फिलहाल वह ज्यादा मूव नहीं कर पा रहे हैं।

प्रवीण डबास की फिल्में
आपको बता दें, प्रवीण डबास ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है। इनमें 'दिल्लगी', 'मॉनसून वेडिंग', 'खोसला का घोसला', 'रागिनी MMS 2', जैसी कई फिल्मों के नाम शामिल हैं। आखिरी बार वह 'शर्मा जी की बेटी' (2024) में नजर आए थे। वहीं प्रीति झंगियानी को शाहरुख खान-अमिताभ बच्चन की फिल्म मोहब्बतें (2000) में देखा गया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story