Logo
Miss MP Khushi Jaiswal: इंदौर की बेटी खुशी जायसवाल ने 22 साल की उम्र में Miss MP का खिताब अपने नाम कर लिया है। वहीं अब खुशी मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में भाग लेंगी।

Miss MP Khushi Jaiswal: इंदौर की बेटी खुशी जायसवाल ने 22 साल की उम्र में Miss MP बनकर अपने शहर का नाम रोशन कर दिया है। वहीं अब खुशी मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में पार्टिसिपेट करेंगी। दरअसल, इस कॉम्पिटिशन में 20 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया था। जिसमें इंदौर की खुशी जयसवाल ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और मिस एमपी का खिताब अपने नाम कर लिया। 

मिस एमपी बनने का रास्ता बेहद ही चैलेंजिंग रहा है
इस बीच खुशी ने बताया कि मिस एमपी बनने का रास्ता उनके लिए बहुत चैलेंजिंग रहा। हलांकि, 26 मई को भोपाल में बियांड इन्फिनिटी टैलेंट अकादमी द्वारा इंफिनिटी-2024 में मिस एंड मिस्टर एमपी पेजेंट का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के 20 से ज्यादा प्रतिभागियों ने पार्टिसिपेट किया और इसका ऑडिशन फरवरी 2024 में हुआ था। जिसमें पहले 60 लड़कियां और फिर 40 और आखिर में 20 लड़कियां ही सिलेक्ट हुई। लेकिन कम हाइट होने की वजह से इंदौर से कई लड़कियों को रिजेक्ट कर दिया गया। 

खुशी ने कहा- मिस इंडिया जीती, तो मिस वर्ल्ड रिप्रजेंट करूंगी
खुशी ने आगे कहा कि, ''मेरी हाइट 5 फिट 8 इंच है और रैम्प वॉक, Q एंड A राउंड, इंट्रोडक्शन और जनरल नॉलेज के अलग-अलग राउंड हुए थे। हलांकि, अब मुंबई में होने वाली मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेना है। अगर यहां विनर रही, तो मिस वर्ल्ड के लिए इंडिया को भी रिप्रजेंट करूंगी।'' इस दौरान खुशी से मिस एमपी के लिए Q एंड A राउंड में एक सवाल पूछा था कि ''अगर सुपर पावर मिलते हैं तो क्या करोगी। तब उन्होंने बताया कि मैं खासकर महिलाओं के साथ होने वाली ज्यादती और करप्शन को खत्म करूंगी।''

खुशी की मां बनना चाहती थीं मिस इंडिया
इसके साथ ही उन्होंने अपनी मॉडलिंग करियर के बारे में कहा कि ''मैं जब 6-7 साल की थी, तब गणेश उत्सव में मैं पहली बार कॉम्पीटिशन में मॉडल बनी थी। बाद में मेरा भी इंटरेस्ट इस फील्ड की तरफ आगे बढ़ा और ये सपना मेरी मां का था, उन्होंने भी मुझे सपोर्ट किया। लॉरेंस इंटरनेशल से 12वीं करने के बाद प्रेस्टीज कॉलेज से बीबीए किया। इस दौरान मैंने मॉडलिंग, एंकरिंग जारी रखी। इंदौर में मॉडलिंग का स्कोप बहुत कम है। इसलिए मैं इंदौर में मॉडलिंग के स्कोप को लाना चाहती हूं और मुंबई में मॉडलिंग की दुनिया काफी फास्ट है। जो लड़कियां मॉडलिंग के क्षेत्र में आना चाहती है वो अपनी पर्सनैलिटी, हाइट और लुक्स पर ध्यान है।'' आपको बता दे, खुशी की मां भारती जायसवाल बिजनेस वुमेन और पिता अजय जायसवाल भी बिजनेस करते हैं। एक छोटी बहन है जो क्लास 9 में पढ़ती है। मां की इच्छा मिस इंडिया बनने की थी लेकिन पारिवारिक माहौल की वजह से मॉडलिंग करने की परमिशन नहीं मिली।

5379487