Logo
Kiara Advani : अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani) मुंबई में हुए आयोजित 'Tira' इवेंट के दौरान अपनी अदाओं का जलवा बिखेरती हुई नजर आईं। देखिए उनका बोल्ड लुक...

Kiara Advani : अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani) मुंबई में हुए आयोजित 'Tira' इवेंट के दौरान अपनी अदाओं का जलवा बिखेरती हुई नजर आईं। 33 साल की अदाकारा ने अपनी अदाओं से लोगों को बता दिया कि, वे स्टाइल और ग्लैमर के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं। 

बता दें, इस इवेंट में कियारा ने पूरी तरह से ब्लैक ओवरसाइज शर्ट (Black Oversized Shirt) और स्कर्ट पहना हुआ था।जिसमें वह बेहद क्लासी और एलीगेंट लग रही थीं। अगर आपको कियारा का यह ग्लैमरस लुक पसंद आया और आप जानना चाहती हैं कि इस आउटफिट की कीमत क्या है तो आइए जानते हैं इस ड्रेस की सही कीमत के बारे में...

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

इसे भी पढ़े : Kiara and Sidharth Airport Look : कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का आरामदायक स्टाइल, एयरपोर्ट से निकलते ही लोग बोले- ''वाह क्या बात है''

कियारा की ड्रेस की कीमत क्या है 

जानकारी के मुताबकि, इस पूरे ड्रेस की कीमत 3,15,339 रुपये है। जी हां, कियारा (Kiara Advani) के इस सिंपल ऑल ब्लैक ड्रेस की कुल कीमत तीन लाख से ज्यादा है। वहीं अगर मेकअप की बात की जाए तो उन्होंने न्यूड आईशैडो, आंखों में मस्कारा, विंग्ड आईलाइनर, ब्लश से निखरे गाल, चमकदार हाईलाइटर, न्यूड शेड, जो पूरे लुक को अलग बना रही थी। 

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने 'Tira' इवेंट में ब्लैक स्टाइल में अपने फैशन का जलवा बिखेरा। बलेन्सियागा का यह महंगा आउटफिट, खूबसूरत और बोल्ड मेकअप, साथ ही गजब का हेयरस्टाइल उन्हें परफेक्ट बना रहा था। फैंस को कियारा का यह बोल्ड और क्लासी अंदाज काफी पसंद आया है। इसलिए उन्हें देखते ही फैंस की धड़कनें तेजी से बढ़ने लगी। 

5379487