Kiara Advani Traditional Outfit : नो-मेकअप और सादगीभरा दिखने के लिए कियारा का ये लुक अपनाएं, देखिए तस्वीरें

Kiara Advani Traditional Outfit : एक्टर कियारा आडवाणी ने नई फिल्म ''गेम चेंजर'' की रिलीज से कुछ दिन पहले एक खूबसूरत एथनिक लुक में नजर आकर सभी का ध्यान खींच लिया। उनका यह साधारण और क्लासी अंदाज हर किसी को प्रेरित करने वाला है। कियारा आडवाणी ने जो आउटफिट चुना, वह एथनिक और मॉडर्न स्टाइल का बेहतरीन मेल था। उनके कुर्ते की हेमलाइन घुटनों के ठीक ऊपर तक थी, जो इसे एक साफ-सुथरा लुक दे रही थी। यह कुर्ता न केवल स्टाइलिश था, बल्कि इसमें एक पारंपरिक छवि भी झलक रही थी। इसे उन्होंने सफेद रंग के पलाजो के साथ पहना था।
बिना एक्सेसरीज के लगी खूबसूरत
कियारा ने अपने इस लुक को और खास बनाने के लिए किसी भी प्रकार की एक्सेसरीज नहीं पहनी। उनके इस बिना गहनों वाले लुक ने यह साबित कर दिया कि सही आउटफिट और आत्मविश्वास ही किसी को खूबसूरत दिखाने के लिए काफी है। वहीं हेयरस्टाइल ने उनके पूरे लुक को खास बना दिया था। उन्होंने अपने बालों को आधा बांधकर खुला छोड़ा, जिससे उनके चेहरे की खूबसूरती और भी ज्यादा उभरकर सामने आई। यह हेयरस्टाइल न केवल पारंपरिक आउटफिट के साथ मैच कर रहा था, बल्कि इसे एक सॉफ्ट और क्लासी टच भी दे रहा था।

इसे भी पढ़े : Bhumi Pednekar Party Look : भूमी पेडनेकर का ग्लैमरस अंदाज, तस्वीरों में देखें एक झलक
नो-मेकअप लुक और नेचुरल ग्लो
अपने लुक को फ्रेश बनाए रखने के लिए कियारा ने नो-मेकअप लुक अपनाया। यह लुक उनके हेल्दी और हाइड्रेटेड स्किन के कारण और भी ज्यादा खूबसूरत लग रहा था। उनकी चमकती हुई त्वचा ने यह साबित कर दिया कि एक अच्छा स्किनकेयर रूटीन चेहरे को कितना आकर्षक बना सकता है।इस साधारण और क्लासी लुक में एक ट्रेंडी टच जोड़ने के लिए कियारा ने पीले रंग के टिंटेड सनग्लासेस पहने। ये ओवरसाइज्ड सनग्लासेस उनके पूरे लुक को एक मॉडर्न ट्विस्ट दे रहे थे और उनकी पर्सनालिटी में एक अलग ही चार्म जोड़ रहे थे।
कियारा का यह लुक उनकी सादगी और खूबसूरती को दर्शाता है, ये भी बताता है कि, आप एथनिक वियर में भी आरामदायक और स्टाइलिश दोनों दिख सकते हैं। अगर आप भी इस तरह के लुक को अपनाना चाहते हैं, तो अपने पसंदीदा कुर्ता-पलाजो सेट के साथ एक सुंदर हेयरस्टाइल और नो-मेकअप लुक ट्राई कर सकते हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS