Evaarah: केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने बेटी का नाम रखा 'इवारा', हिंदी में क्या है इसका मतलब? जानिए

Athiya and Rahul Reveal Daughter’s Name
X
Athiya and Rahul Reveal Daughter’s Name
Athiya Shetty and KL Rahul Daughter’s Name: अभिनेत्री अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल ने अपनी बेटी का नाम ‘इवारा’ रखा है। अथिया ने शुक्रवार (18 अप्रैल) को फैमिली पिक्चर शेयर कर नाम का अर्थ बताया।

Athiya Shetty and KL Rahul Daughter’s Name: अभिनेत्री अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की बेटी का नामकरण हो गया। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने अपनी लाड़ो नाम इवारा बताया है। अभिनेत्री अथिया शेट्टी ने नाम का अर्थ भी बताया। इवारा नाम बहुत यूनिक है। ऐसे में आइए उन इस नाम का हिंदी में मतलब क्या है?

अभिनेत्री अथिया शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर फैमिली पिक्चर शेयर कर लिखा कि हमारी बेटी, हमारा सब कुछ ‘इवारा’। उन्होंने यह भी बताया कि नाम का अर्थ बेहद प्यारा है। इसे ‘ईश्वर का तोहफा’ या ‘भगवान का उपहार’ भी कह सकते हैं।

पति राहुल के जन्मदिन पर बेटी का नामाकरण
क्रिकेटर केएल राहुल 18 अप्रैल 2025 को अपना 33वां जन्‍मदिन मना रहे हैं। आथिया शेट्टी ने अपने पति केएल राहुल के जन्‍मदिन पर बेटी के नाम का खुलासा किया। उन्होंने बेटी का नाम इवारा रखा है। बताया कि इवारा संस्कृत का शब्द। इसका अर्थ है भगवान का उपहार।

24 मार्च को हुआ था इवारा का जन्म
आथिया ने 24 मार्च 2025 को इवारा को जन्‍म दिया था। इसी दौरान आईपीएल 2025 की शुरुआत हुई थी। लिहाजा, केएल राहुल दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए सीजन के पहले मैच में हिस्‍सा नहीं लिया। इवारा का पूरा नाम इवारा विपुला राहुल है। मिडिल नाम यानी विपुला नानी और लास्ट नाम राहुल पिता की निशानी तौर पर रखा गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story