Kirti Sanon Summer Look: एक्ट्रेस कृति सेनन को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। जहां वह बेहद सिंपल लुक में नजर आईं हैं। इस वीडियो के जरिए आप देख सकते हैं कि, कृति ने व्हाइट कलर का शॉर्ट कुर्ता और पायजामा पहना हुआ है। इस दौरान उन्होंने कैमरों की तरफ देखते हुए प्यारी सी मुस्कान दी और अपने सिंपल लुक से फैंस का दिल जीता लिया है। फिलहाल वे अपनी आने वाली फिल्म 'तेरे इश्क में' की शूटिंग में व्यस्त हैं। उनके साथ एक्टर धनुष नजर आने वाले हैं।
'तेरे इश्क में' का टीजर हुआ था रिलीज
जानकारी के मुताबकि, जनवरी में फिल्म निर्माताओं ने पहला टीजर जारी किया था, जिसमें कृति सेनन का रहस्यमयी अवतार देखने को मिला था। टीजर में उनकी गहराई, भावनात्मक तीव्रता और किरदार की जटिलता को बखूबी दिखाया गया था। फिल्म का संगीत भी काफी बेहतरीन है, जो इसे एक यादगार बना देता है। जैसे ही कृति को फिल्म की लीड एक्ट्रेस के रूप में कंफर्म किया गया, फैंस ने टीजर पर जमकर प्रतिक्रिया दी और धनुष और कृति की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने की उत्सुकता भी जताई है।
इसे भी पढ़े: Kriti Sanon Pink Saree : एक्ट्रेस कृति सेनन का हॉट पिंक साड़ी लुक, पार्टी में छा जाने के लिए करें ट्राई
'रांझणा' की यादें ताजा कर सकती है ये फिल्म
हिमांशु शर्मा और नीरज यादव द्वारा लिखी गई इस फिल्म में रांझणा की तरह ही गहरे और जुनूनी प्यार को दिखाया जाएगा, लेकिन कहानी एकदम नई होगी। निर्देशक आनंद एल राय ने इसे अलग तरीके से बनाया है। इसी बीच फैंस बेसब्री से इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि इसमें इमोशन, रोमांस और बेहतरीन संगीत का दमदार मिश्रण देखने को मिलेगा।
वैसे तो काम में व्यस्त होने की कारण कृति ज्यादा समय तक एयरपोर्ट पर नहीं रुक पाईं, लेकिन उनकी प्यारी ने मुस्कान ने सब कुछ कह दिया। एयरपोर्ट लुक से लेकर फिल्म की तैयारी तक उनकी आंखे बहुत कुछ बया कर गई, इसलिए कृति हर तरफ सुर्खियां बटोर रही हैं। अब देखना यह होगा कि यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है।