Logo
Don 3: शाहरुख खान के बाद रणवीर सिंह पर्दे पर डॉन बनते दिखेंगे। फरहान अख्तर के निर्देशन में बन रही फिल्म डॉन 3 को लेकर बड़ी अपडेट आई है। इसकी लीड एक्ट्रेस के नाम का खुलासा हो गया है।

Don 3: अपकमिंग फिल्म ‘डॉन 3’ जब से अनाउंस हुई है तब से ही फिल्म लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। इस बार शाहरुख खान नहीं बल्कि रणवीर सिंह डॉन की भूमिका अदा करते दिखेंगे। वहीं फरहान अख्तर इसका निर्देशन कर रहे हैं। लेकिन फिल्म की लीड रोल को लेकर मामला अटक गया है।

पहले कियारा आडवाणी 'डॉन 3' की लीड एक्ट्रेस के तौर पर साइन हुई थीं लेकिन प्रेग्नेंसी के चलते उन्होंने फिल्म छोड़ दी। अब इस रोल के लिए एक नई एक्ट्रेस का नाम सामने आ रहा है। खबर है कि मेकर्स ने बॉलीवुड की अन्य अभिनेत्री से संपर्क किया है जिसके नाम का खुलासा हो गया है। 

ये होंगी 'डॉन 3' की लीड एक्ट्रेस
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कियारा के बाद कृति सेनन को फिल्म 'डॉन 3' के लिए संपर्क किया गया है। मेकर्स कृति सेनन को अप्रोच कर रहे हैं, वहीं एक सोर्स ने इस खबर पर हामी भरी है। पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, 34 वर्षीय राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कृति सेनन अगले कुछ हफ्तों के अंदर ऑफिशियली 'डॉन 3' साइन कर सकती हैं।

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है, "फरहान अख्तर और एक्सेल एंटरटेनमेंट की क्रिएटिव टीम डॉन 3 में स्क्रीन प्रेजेंस वाली एक अनुभवी अभिनेत्री को कास्ट करना चाह रही थी और कृति सेनन इस रोल के लिए बिल्कुल सही हैं। उनमें स्क्रीन पर रोमा का किरदार निभाने की काबिलियत है और वह जल्द ही इस रोल के लिए साइन करने के लिए एक्साइटेड हैं।"

यूरोप में होगी शूटिंग
फिलहाल इस खबर पर मेकर्स की ओर से आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है। बता दें, फरहान अख्तर ने 2023 में डॉन 3 का अनाउंसमेंट करते हुए रणवीर सिंह को लीड एक्टर कास्ट किया था। अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की विरासत को आगे बढ़ाते हुए रणवीर सिंह डॉन बनकर दुश्मनों का खेल खत्म करेंगे। 

हालांकि, अब कृति की एंट्री के बाद फिल्म की कास्टिंग लगभग पूरी हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरहान ने लोकेशन स्काउटिंग का एक बड़ा हिस्सा पहले ही पूरा कर लिया है और फिल्म के एक्शन सीक्वेंस पर एक इंटरनेशनल स्टंट टीम के साथ मिलकर काम करने की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म की अधिकतर शूटिंग यूरोप में की जाएगी। मेकर्स 2024 के अंत तक फिल्म की शूटिंग खत्म करने की योजना में हैं। 

5379487