Logo
Officer On Duty: कुंचाको बोबन की क्राइम थ्रिलर मलयालम फिल्म 'ऑफिसर ऑन ड्यूटी' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हो चुकी है। आइए जानते हैं इस फिल्म को कहां देख सकते हैं।

Officer On Duty: मलयालम फिल्म 'ऑफिसर ऑन ड्यूटी' पर्दे पर शानदार कमाई करने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज़ हो चुकी है। यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है जिसमें कुंचाको बोबन मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। जीतू अशरफ के निर्देशन में बनी यह फिल्म ओटीटी पर मलयालम, तेलुगु, हिंदी, तमिल और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज़ की गई है।

बता दें कि यह फिल्म 20 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। महज 12 करोड़ में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 50 करोड़ की शानदार कमाई की थी और अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज़ की गई है।

ये भी पढ़ें- Sikandar New Song: 'सिकंदर नाचे' का टीज़र आउट, रश्मिका संग ठुमके लगाएंगे सलमान, जानें कब रिलीज़ होगा गाना

कहां देख सकते हैं फिल्म?
ऑफिसर ऑन ड्यूटी 20 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है। नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की स्ट्रीमिंग को लेकर एक पोस्ट भी शेयर किया गया, जिसमें फिल्म के पोस्टर के साथ नीचे कैप्शन में लिखा- जब एक अधिकारी आगे बढ़ता है, तब क्राइम बाहर निकल जाता है। अब नेटफ्लिक्स पर मलयालम, हिंदी, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ भाषा में ऑफिसर ऑन ड्यूटी देखें।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

क्या है फिल्म की कहानी?
यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है जो हरिशंकर नाम के एक पुलिस इंस्पेक्टर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बहुत सख्त और गुस्सैल पुलिस ऑफिसर है। इस किरदार को कुंचाको बोबन ने निभाया है। कुंचाको बोबन के अलावा, फिल्म में प्रियामणि, विशाक नायर और जगदीश भी अहम भूमिका में दिखाई दे रहे हैं।

jindal steel jindal logo
5379487
News Hub