Shraddha Arya Welcome Twins: टीवी की पॉरपुलर एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या के घर किलकारियां गूंजी है। वो भी एक नहीं बल्कि 2 नन्हें-मुन्ने बच्चों की। शादी के तीन साल बाद एक्ट्रेस मां बन गई हैं और उन्होंने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। उनके बच्चों का जन्म 29 नवंबर को हुआ है। अभिनेत्री ने 3 दिसंबर को सोशल मीडिया पर मां बनने की गुडन्यूज शेयर करते हुए फैंस को खुश कर दिया है।

श्रद्धा आर्या ने दी गुडन्यूज
श्रद्धा आर्या ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए फैंस को बच्चों के जन्म की जानकारी दी है। वीडियो अस्पताल के रूम के अंदर का है जहां नीले और पिंक रंग के बलून्स का डेकोरेशन है। इन गुब्बारों पर बॉय और गर्ल लिखा हुआ है। वीडियो पर 29.11.2024 तारीख लिखी हुई है।

ये भी पढ़ें- Name Reveal: दृष्टि धामी ने बेटी का रखा बेहद खूबसूरत नाम, दीपिका पादुकोण की इस फिल्म की आ जाएगी याद!

एक्ट्रेस ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- 'दो नन्ही खुशियों ने हमारे परिवार को पूरा कर दिया है... हमारा दिल दोगुनी खुशियों से भरा है'। साथ ही उन्होंने हैशटैग में बताया कि उन्होंने एक बेटा और एक बेटी को जन्मा है। इस पोस्ट पर तमाम टीवी सेलेब्स कमेंट करके कपल को बधाई दे रहे हैं। एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित, पवित्रा पुनिया, पूजा बनर्जी, माही विज समेत कई सेलेब्स ने कमेंट किया।

श्रद्धा आर्या के टीवी शोज़
बता दें, श्रद्धा आर्या ने साल 2021 में नेवी ऑफिसर राहुल नगल संग शादी रचाई थी। कपल ने 15 सितबंर 2024 को प्रेग्ननेंसी का अनाउंसमेंट किया था। श्रद्धा आर्या के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने 2004 में टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था। सबसे ज्यादा फेम उन्हें धारावाहिक कुंडली भाग्य में अपने प्रीति के रोल से मिला था। एक्ट्रेस 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की', 'तुम्हारी पाखी', 'ड्रीम गर्ल', 'मजाक मजाक में', 'कुंडली भाग्य' और 'नच बलिए 9' जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं।