Lalit Manchanda Death: 'तारक मेहता...' फेम ललित मनचंदा ने किया सुसाइड, मेरठ में फांसी लगाकर दी जान

Lalit Manchanda Death: Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah actor Lalit Manchanda dies by suicide at the
X
एक्टर ललित मनचंदा ने की सुसाइड
Lalit Manchanda Death: टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक्टर ललित मनचंदा ने अपने मेरठ स्थित घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी के अनुसार, अभिनेता लंबे समय से तनाव का शिकार थे।

Lalit Manchanda Death: टीवी इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय टीवी सीरीज़ 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' और 'क्राइम पेट्रोल' में अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता ललित मनचंदा अब हमारे बीच नहीं रहे। सोमवार 21 अप्रैल को अभिनेता का शव उनके मेरठ स्थित घर में फांसी के फंदे से लटका मिला। अभिनेता की उम्र महज 36 साल थी। इस घटना से इंडस्ट्री और उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बता दे कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या के पीछे की वजह पता चल सके। अभिनेता के करीबी लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक, वे पिछले कुछ महीनों से मानसिक तनाव से जूझ रहे थे।

ये भी पढ़ें- 'भाभी जी...' फेम शुभांगी अत्रे के पूर्व पति का निधन: लंबे समय से बीमार थे पीयूष पूरे; 2 महीने पहले हुआ तलाक

CINTAA यानी सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इस घटना की पुष्टि की। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, CINTAA ललित मनचंदा (2012 से सदस्य) के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करता है।

ललित मनचंदा का एक्टिंग करियर
बता दें कि ललित मनचंदा टीवी शो 'सेवनचल की प्रेमकथा', 'इंडियाज मोस्ट वांटेड', 'क्राइम पेट्रोल', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में काम कर चुके हैं। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' जैसे सुपरहिट शो में उनका छोटा लेकिन यादगार किरदार दर्शकों को आज भी याद है। वे हाल ही में एक वेब सीरीज़ पर भी काम कर रहे थे, जो अब अधूरी रह गई।

(काजल सोम)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story