Chhaava: 'छावा' डायरेक्टर ने कान्होजी-गणोजी के वंशजों से मांगी माफी, मानहानि केस की मिली धमकी, जानें विवाद की वजह

Chhaava: लक्षमण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म 'छावा' इन दिनों विवादों के घेरे में है। फिल्म निर्माताओं को कान्होजी-गणोजी के वंशजों ने 100 करोड़ के मानहानि केस की धमकी दी है। आइए जानते हैं विवाद की वजह क्या है।;

By :  Desk
Update: 2025-02-25 08:44 GMT
laxman utekar apologized to Kanhoji Ganoji descendants, know reason behind controversy
'छावा' डायरेक्टर को मिली धमकी
  • whatsapp icon

Chhaava: विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड हिस्टोरिकल फिल्म 'छावा' इन दिनों खूब धूम मचा रही है। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जिसने 11 दिनों में 345.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। लेकिन अब यह फिल्म विवादों के घेरे में घिर गई है, जिसके चलते फिल्म निर्माताओं को शिर्के परिवार के वंशजों से माफी मांगनी पड़ी।

दरअसल, फिल्म में दिखाया गया कि महारानी येशुबाई के भाई कान्होजी-गणोजी शिर्के ने संभाजी महाराज के साथ धोखा किया था। उन्होंने औरंगजेब को महाराज का पता देकर उन्हें मरवाया था। जिस पर शिर्के परिवार के वंशजों ने आपत्ति जताते हुए फिल्म निर्माताओं को 100 करोड़ के मानहानि केस की धमकी दी है।

डायरेक्टर को भेजा नोटिस
गणोजी और कान्होजी शिर्के के 13वें वंशज लक्ष्मीकांत राजे शिर्के ने दावा किया है कि छावा फिल्म में सच्चाई को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। उन्होंने फिल्म की आलोचना करते हुए कहा कि इससे परिवार की विरासत को बहुत नुकसान पहुंचा है। आगे उन्होंने कहा कि उन्होंने फिल्म डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर को नोटिस भेजा है और उनके खिलाफ 100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दर्ज करेंगे।

लक्ष्मण उतेकर ने मांगी माफी
छावा फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने कान्होजी और गणोजी शिर्के के वंशजों से माफी मांगी। छावा डायरेक्टर ने कहा कि हमने केवल फिल्म में गणोजी-कान्होजी के नाम का वर्णन किया, उनके उपनाम का नहीं। हमने इस बात का ध्यान रखा कि जिस गांव से उनका ताल्लुक रखते हैं, उसका खुलासा न हो। हमारा इरादा शिर्के परिवार की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। अगर फिल्म की वजह से किसी को असुविधा हुई है तो मैं ईमानदारी से माफी मांगता हूं।

Similar News