Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनावी नतीजों से पहले रवि किशन ने बोली बड़ी बात, कहा- 'राम राज्य बरकरार रहेगा'

Lok Sabha Election Results 2024
X
लोकसभा चुनावी नतीजों से पहले रवि किशन ने बोली बड़ी बात,कहा- 'राम राज्य बरकरार रहेगा'
इस साल लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आज यानी 4 जून को सामने आने वाले हैं। इसी बीच बीजेपी नेता और भोजपूरी सुपरस्टार रवि किशन ने चुनावी रिजल्ट से पहले ही अपनी राजनीतिक पार्टी और पीएम मोदी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर डाली है।

Lok Sabha Election Results 2024: आज का दिन यानी 4 जून देश के लिए बेहद खास है। इस साल लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आज सामने आने वाले हैं। वहीं हर किसी की निगाहें इस बात पर टिकी हुई हैं कि इस बार देश के प्रधानमंत्री की जीत का परचम किसका लहराएगा। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता और भोजपुरी एक्टर रवि किशन का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने चुनावी रिजल्ट से पहले ही अपनी राजनीतिक पार्टी और पीएम मोदी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर डाली है।

रवि किशन ने चुनावी नातीजों से पहले कही ये बात
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के रूझान आने शुरू हो चुके हैं। इस बीच रवि किशन ने चुनावी नतीजों से पहले गोरखपुर के पंचमुखी हनुमान मंदिर में पहुंचकर भगवान का आर्शीवाद लिया और जीत की कामना भी की। जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बात किया। वहीं मीडिया से बात करते वक्त उन्होंने कहा कि ''ये ऐतिहासिक है बहुत, देश में राम राज्य कायम रहेगा। देश के सबसे बड़े नेता नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं...देश की जनता ने देश को जिताया है और उन्होंने पीएम मोदी पर भरोसा जताया...''


कौन लहराएगा जीत का परचम?
आपको बता दें, कि रवि किशन ने एक बार फिर से उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में अपनी किस्मत अजमाई है। उनके सामने काजल निषाद की चुनौती है। वहीं अब ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि इन दोनों में कौन जीत का परचम लहराएगा।

ये सितारे भी चुनाव में अजमा रहे हैं किस्मत
इस बार सिर्फ रवि किशन ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। इसके अलावा रामायण टीवी सीरियल फेम अरुण गोविल भी पहली बार इस चुनाव में अपनी किस्मत अजमाते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही मथुरा से हेमा मालनी भी चुनाव लड़ रही हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story