लोकसभा चुनाव 2024: दुबई से लौटकर सीधे वोट डालने पहुंचे SS Rajamouli, अल्लू अर्जुन, Jr NTR समेत इन सेलेब्स ने किया मतदान

Loksbha Election 2024
X
Loksbha Election 2024
देश में लोकसभा चुनाव 2024 के तहत 13 अप्रैल को चौथे चरण का मतदान किया जा रहा है। इस दौरान आंध्रप्रेदश में जारी मतदान में सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, जूनियर एलटीआर समेत कई सेलेब्स वोट देने मतदान केंद्र पहुंचे।

Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। 13 अप्रैल को चौथे चरण का मतदान किया जा रहा है। सोमवार को देश के 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। इसी बीच आंध्रप्रदेश में भी आज मतदान किया जा रहा है जिसमें तेलुगु और कन्नड़ सिनेमा इंडस्ट्री के कई सितारे अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए मतदान करने पोलिंग बूथ पर पहुंचे। अल्लू अर्जुन से लेकर जूनियर एनटीआर और चिरंजीवी तक तमाम सितारों ने सोमवार को वोटिंग की।

राजामौली ने किया मतदान
इस दौरान 'आरआरआर' और 'बाहुबली' के निर्देशक एस एस राजामौली (SS Rajamouli) ने भी मतदान में बढ़चड़कर हिस्सा लिया। वह सोमवार को ही दुबई से लौटे जिसके बाद एयरपोर्ट से सीधे वह मतदान करने पोलिंग बूथ पर पहुंच गए। इस दैरान उनकी वाइफ ने भी साथ में वोटिंग की। उन्होंने इसकी जानकारी अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए दी है।

अल्लू अर्जुन ने की वोटिंग
वहीं फिल्म 'पुष्पा' के एक्टर अल्लू अर्जुन भी हैदराबाद में वोट डालने के लिए पूलिंग बूथ पर पहुंचे। सोमवार को, सुपरस्टार एक मतदान केंद्र के बाहर खड़े होकर वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आए। न्यूज एजेंसी ANI ने इसका एक वीडियो जारी किया है।

Jr NTR ने भी लिया हिस्सा
'आरआरआर' एक्टर जूनियर एनटीआर ने भी लोकसभा चुनाव 2024 में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। वोटिंग के बाद एक्टर अपनी उंगली पर स्याही का निशान दिखाते हुए मीडिया के लिए पोज करते नजर आए। सुपरस्टार अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे थे। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान लोगों से वोट डालने की अपील भी की।

उन्होंने कहा- "हर किसी को अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए। मुझे लगता है कि यह एक अच्छा संदेश है जिसे हमें आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचा सकेंगे।"

हाल ही में पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी भी लोकसभा चुनाव के तहत अपना वोट डालने के लिए हैदराबाद में अपने क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर पहुंचे। उनके साथ पत्नी सुरेखा कोनिडाला भी नजर आईं। वीडियो में, चिरंजीवी मतदान केंद्र में जाते हुए नजर आ रहे हैं।

साउथ फिल्म 'आरआरआर' के ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू नाटू के म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावनी ने भी सोमवार को मतदान किया।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story