Triptii Dimri Red Top: गर्मियों के लिए परफेक्ट आउटफिट की तलाश में है? एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी का ये लुक अपनाएं

Triptii Dimri Red Top: तेज गर्मी होते ही एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने कैजुअल लुक अपना लिया है। यानी गर्मियां आते ही उन्होंने अपना स्टाइल बदल लिया है। तो फिर आप कब बदलने वाले हैं? उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि स्टाइलिश दिखने के लिए हमेशा ज्यादा हैवी कपड़े पहनने की जरूरत नहीं है। क्योंकि शनिवार को घूमने के दौरान तृप्ति ने लाल रंग का टॉप और डेनिम जींस को इतनी खूबसूरती से कैरी किया कि, उनका लुक नेचुरल होते हुए भी काफी खूबसूरत लग रहा था।
बता दें, तृप्ति ने अपने इस लुक में कैज़ुअल को कूल और क्लासी टच देते हुए बेहद आउटफिट पहना था। उन्होंने ब्राइट रेड कलर का टॉप चुना, जिसमें पफ स्लीव्स थीं। राउंड नेकलाइन वाले इस टॉप की खास बात ये थी कि, इसकी सिंपल डिजाइन ने भी उनकी पर्सनैलिटी में काफी निखार ला दिया था। इस रेड टॉप के साथ उन्होंने हाई वेस्ट डेनिम जींस पहनी, जिसका लूज फिट एकदम आरामदायक और ट्रेंडी टच दे रहा था। ये जींस स्टाइल और कम्फर्ट के बीच दिखा रही थी कि, गर्मियों में इस तरह की जींस पहनी जा सकती है।

तृप्ति ने गोल्डन ईयररिंग्स पहने थे
अब बात करें उनके एक्सेसरीज की तो उन्होंने सिंपल राउंड शेप के गोल्डन ईयररिंग्स पहने, जो उनके लुक को अलग बना रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने एक बेहद खूबसूरत बैग कैरी किया था। इतनी ही नहीं गर्मी से बचने के लिए ट्रेंडी सनग्लासेस भी लगा रहे थे। वहीं उनका मेकअप भी उनके पूरे लुक की तरह नैचुरल था। उन्होंने कम मेकअप लुक रखा, जिसमें सॉफ्ट ब्लश उनके गालों को ग्लोइंग बना रहा था और न्यूड शेड लिपस्टिक उनके नैचुरल ब्यूटी को और निखार रही थी। उनके बालों को उन्होंने बीच से मांग निकालकर खुला छोड़ा था।
गर्मियों के लिए सिंपल आउटफिट
एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी का ये लुक इस बात का बेहतरीन उदाहरण है कि, सिंपल आउटफिट्स को भी सही तरीके से स्टाइल किया जाए तो काफी सुंदर लगा जा सकता है। अगर आप भी गर्मियों में अपने कैज़ुअल डे आउट लुक को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो तृप्ति का ये लुक अपना सकती हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS