Watch: माधुरी दीक्षित ने खरीदी ₹6 करोड़ की Ferrari, पति श्रीराम नेने के साथ मुंबई में कार राइड पर निकलीं

Madhuri Dixit: बॉलीवुड डीवा माधुरी दीक्षित ने अपने पति श्रीराम नेने के साथ एक नई चमचमाती लग्जरी कार खरीदी है। सामने आए एक वीडियो में कपल को मुंबई में कार ड्राइव पर जाते देखा गया।;

Update: 2025-01-14 07:17 GMT
Madhuri Dixit buys Red Ferrari worth Rs 6 crore, car ride with husband Shriram Nene Video
माधुरी दीक्षित और उनके पति श्रीराम नेने ने अपने लिए लग्जूरियस फेरारी कार खरीदी है।
  • whatsapp icon

Madhuri Dixit buys New Car: बॉलीवुड डीवा माधुरी दीक्षित के करोड़ों दीवाने हैं। अपनी खूबसूरत अदाओं और बेहतरीन मिजाज से लोगों के दिलों में छाने वाली धक-धक गर्ल माधुरी ने अपने लिए एक खास तोहफा खरीदा है। दरअसल माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ. श्रीराम नेने एक चमचमाती बेहद लग्जूरियस कार खरीदी है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस अपने हसबैंड के साथ लाल रंग की नई लग्जरी कार में सवार होकर राइड पर निकलीं।

कारवाले डॉट कॉम के मुताबिक, माधुरी दीक्षित और श्री राम नेने ने फेरारी 296 जीटीएस रोस्सो कोर्सा, 2 सीटर कूप कार खरीदी है। पहले से ही कई लग्जूरियल कार की मालकिन माधुरी ने अब अपने कलेक्शन में एक और चमचमाती कार जोड़ ली है। रिपोर्ट्स की मानें तो कपल ने जो फेरार खरीदी है उसकी कीमत 6 करोड़ रुपए से भी अधिक है।

ये भी पढ़ें- 'देवदास' स्टार्स का री-यूनियन: माधुरी दीक्षित ने शाहरुख और ऐश्वर्या के साथ दिए पोज़, अंबानी वेडिंग से Photo Viral

एक पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एक्ट्रेस और उनके हसबैंड एक शोरूम बिल्डिंग से निकल कर अपनी लाल रंग की चमचमाती ग्रैंड लग्जरी कार में जाकर बैठते हैं। वीडियो में श्रीराम नेने कार की ड्राइविंग सीट पर बैठकर अपनी वाइफ को राइड पर लेकर जा रहे हैं। कपल ने मुंबई की सड़कों पर फेरारी की सवारी की।

माधुरी के पास है बेहतरीन कार कलेक्शन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, माधुरी के पास शानदार कार कलेक्शन है। इसमें एक मर्सिडीज-मायबक एस560, एक रेंज रोवर वोग और एक पोर्शे 911 टर्बो एस शामिल है। जिनकी कीमत करोड़ों की है। हाल ही में वह कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी स्टारर 'भूल भुलैया' 3 में नजर आई थीं। 

Similar News