मध्य प्रदेश और गोवा में टैक्स फ्री हुई 'छावा': CM ने किया ऐलान; बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छाप रही फिल्म

Chhaava Tax Free: छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म 'छावा' को मध्य प्रदेश और गोवा में टैक्स फ्री कर दिया गया है। इसकी घोषणा दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने की। इस घोषणा के बाद फिल्म की टिकट सस्ती हो जाएगी।;

Update: 2025-02-20 06:22 GMT
Chhaava declared tax-free in Madhya Pradesh And Goa
मध्य प्रदेश और गोवा में टैक्स फ्री हुई 'छावा'
  • whatsapp icon

Chhaava Tax Free: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'छावा' (Chhaava) 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जो पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म महज 4 दिनों के अंदर ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले चुकी थी। छावा में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका नजर आए हैं जिनका अभिनय और फिल्म की कहानी लोगों को खूब पसंद आ रही है। इसी बीच कुछ राज्यों में फिल्म छावा को टैक्स फ्री भी कर दिया गया है। कर-मुक्त होने के बाद अब इन राज्यों में फिल्म की टिकिट सस्ते दामों में मिलेगी। 

एमपी में टैक्स फ्री हुई 'छावा'
हाल ही में छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश और गोवा में फिल्म छावा को टैक्स फ्री किया गया है। इसकी घोषणा दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने की है। बुधवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री करने की घोषणा की।

ये भी पढ़ें- 'छावा' देख भड़का फैन: फिल्म में मुगल अत्याचार देखकर आया गुस्सा तो फाड़ दी मल्टीप्लेक्स की स्क्रीन, गिरफ्तार

गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने भी राज्य में विक्की कौशल स्टारर फिल्म छावा को टैक्स फ्री करने की घोषणा की। उन्होंने बुधवार को एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा- "मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन और बलिदान पर आधारित फिल्म 'छावा' गोवा में कर-मुक्त होगी। देव, देश और धर्म के लिए छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता, साहस की खोज करने वाली यह फिल्म गौरवशाली इतिहास को पर्दे पर लेकर आई है। मुगलों, पुर्तगालियों से वीरतापूर्वक युद्ध करने वाले हिन्दवी स्वराज्य के दूसरे छत्रपति का बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणा है।"

छावा का 6 दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी ये फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिर पर काबिज है। छावा ने पहले दिन 31 करोड़ की कमाई के साथ ओपनिंग की थी। पांच दिनों में फिल्म ने कुल 165 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। वहीं छठे दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने घरेलु बॉक्स ऑफिस पर 32 करोड़ रुपए की कमाई की जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 197.75 करोड़ रुपए हो गया है। ये आंकड़े Sacnilk से लिए गए हैं।

Similar News