Viral Girl Monalisa: महाकुंभ की 'वायरल गर्ल' मोनालिसा को मिली फिल्म! लंदन में होगी शूटिंग, जानिए क्या होगा रोल

Viral Girl Monalisa: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ मेला पहले दिन से ही खूब सुर्खियों में बना हुआ है। यहां आने वाले नागा साधु-संतों से लेकर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब पहचान बटोरी, तो वहीं कुछ तो जमकर वायरल भी हुए। इन्ही में से एक वायरल गर्ल हैं मोनालिसा। महाकुंभ में माला-मनका बेचने वाली मोनालिसा नाम की लड़की अपनी खूबसूरत आंखों की वजह से जबरदस्त वायरल हो रही है। इसी बीच बढ़ती पॉपुलैरिटी के चलते अब मोनालिसा को एक फिल्म का ऑफर मिला है। जी हां, मोनालिसा अब बतौर एक्ट्रेस फिल्म में नजर आने वाली हैं!
मोनालिसा ने साइन की फिल्म
दरअसल महाकुंभ में अपनी खूबसूरत कजरारी आंखें और सादगी भरी सुंदरता की वजह से मोनालिसा आकर्षण का केंद्र बन गई थीं। लेकिन भीड़ जुटने और उनके फोटो-वीडियो लेने वालों से तंग आकर अब वह प्रयागराज छोड़कर अपने घर वापस आ लौट गई हैं। लेकिन घर लौटते ही उनकी किस्मत चमक गई। मोनालिसा को एक फिल्म ऑफर हुई है जिसे उन्होंने साइन कर लिया है। वह जल्द ही बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्य करने वाली हैं।
ये भी पढ़ें- महाकुंभ 2025: माला बेचने वाली वायरल गर्ल की आंखों पर फिदा हुए लोग, देखें Video
मोनालिसा जिस फिल्म में नजर आएंगी उसका नाम 'द डायरी ऑफ मणिपुर' है जिसे फिल्म को डायरेक्टर सनोज मिश्रा बना रहे हैं। मनोज मिश्रा को 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' फिल्म के लिए जाना जाता है। वह पेशे से राइटर और डायरेक्टर हैं। हाल ही में सनोज मिश्रा मोनालिसा के मध्य प्रदेश के महेश्वर स्थित गांव पहुंचे थे। उन्होंने इस मुलाकात का एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
किस रोल में नजर आएंगी मोनालिसा?
यहां पहुंचकर उन्होंने मोनालिसा को फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' का ऑफर दिया और इसके बारे में बताया। इसके बाद वायरल गर्ल ने उनकी फिल्म भी साइन की।इस फिल्म में मणिपुर हिंसा के बीच लव स्टोरी को दिखाया जाएगा। इसमें मोनालिसा सेना जवान की बेटी का रोल निभाएंगी जो लीड किरदार होगा।
खबर है कि इस फिल्म की शूटिंग फरवरी में शुरू होगी। इसके लिए मणिपुर के इंफाल, दिल्ली, मुंबई और लंदन समेत कई जगहों पर शूटिंग होगी। शूटिंग से पहले मोनालिसा को मुंबई में एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
बता दें कि सनोज मिश्रा ने 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल', 'रॉक बैंड पार्टी', 'काशी टू कश्मीर', 'राम जन्मभूमि' और 'गांधीगीरी' जैसी फिल्में बनाई हैं। उनका मानना है कि वह मोनालिसा की सादगी भरे व्यक्तित्व को दुनिया के सामने लाना चाहते हैं और उनके करियर को आकार देना चाहते हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS