Maheep Kapoor: पहले किया वन नाइट स्टैंड, फिर संजय के घरवालों से नशे में मिलीं महीप कपूर, ऐसे हुई थी दोनों की शादी

Maheep Kapoor reveals she had one night stand with Sanjay Kapoor when she first met him
X
संजय कपूर ने साल 1997 में महीप संग शादी की थी।
Maheep Kapoor: संजय और महीप कपूर को शादी के 25 साल हो चुके हैं। हाल ही में 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' से सुर्खियों में छाईं महीप कपूर ने अपनी शादी और संजय से पहली मुलाकात के बारे में शॉकिंग खुलासा किया है।

Sanjay-Maheep Kapoor: इन दिनों नेटफ्लिक्स का 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' शो काफी सुर्खियों में है। शो में जहां एक ओर रिद्धिमा कपूर, शालिनी पासी, नीलम कोठारी काफी चर्चा बटोर रही हैं, वहीं शनाया की मां महीप कपूर भी खूब लाइमलाइट में हैं। अनिल कपूर के छोटे भाई संजय ने 1997 में महीप संग शादी की थी। अब हाल ही में महीप ने एक शॉकिंग खुलासा करते हुए बताया है कि वह पहली बार संजय से कैसे मिली थीं।

एक्टर से क्लब में मिली थीं महीप
महीप ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वह जब संजय कपूर से मिली थीं तो पूरी तरह शराब के नशे में थीं और उन्होंने उनके साथ वन नाइट स्टैंड किया था। उन्होंने बताया कि जब वह एक नाइट क्लब में नशे में थीं तब संजय ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था और महीप ने भी टकीला शॉट्स लगाते हुए उन्हें हां कह दिया था।

Sanjay Kapoor-Maheep kapoor

महीप ने कहा कि वह पहली बार संजय से तब मिलीं जब वह उनकी पार्टी में बिन बुलाए घुस गई थी। उन्होंने कहा, "हमारा रिश्ता काफी सिंपल था। मैंने बस एक आदमी के साथ वन-नाइट स्टैंड किया था और मुझे कभी नहीं पता था कि मैं उससे शादी करने वाली हूं। मैंने उनकी पार्टी में एंट्री ली और यहीं मैं उनसे पहली बार मिली थी। मैं उनके पूरे परिवार से मिली, सास-ससुर से। उन्होंने कहा 'आप मेरे परिवार को जानती हैं ना, अनिल कपूर, सुनीता, श्रीदेवी? मैं उस समय पूरी नशे में थी।"

Sanjay-Maheep kapoor
Maheep kapoor Instagram

महीप कपूर ने आगे कहा, "उनके परिवार ने फिर भी मुझे स्वीकार किया और कहा, 'वाह, कितनी अच्छी बहू है।' उन्होंने खुली बांहों से मेरा स्वागत किया। संजय ने मुझसे बस इतना कहा, 'देखो, हम शादी कर रहे हैं।'"

महीप ने आगे ये भी खुलासा किया कि उन्होंने शादी से पहले संजय को 5 साल तक डेट किया था और अब वे 30 साल से साथ हैं। बता दें, कपल ने 1997 में शादी रचाई थी और इससे उनके दो बच्चे हैं जिनका नाम- शनाया और जहान है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story