Mahira Khan Golden Lehenga Look : शादी के लिए खोज रही हैं शानदार लहंगा ? माहिरा खान के इस लुक पर डालिए एक नजर...

Actress Mahira Khan
X
एक्ट्रेस महिरा खान का गोल्डन लहंगा लुक
Mahira Khan Golden Lehenga Look : एक्ट्रेस महिरा खान ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे खूबसूरत गोल्डन लहंगे में नजर आईं हैं।

Mahira Khan Golden Lehenga Look : एक्ट्रेस महिरा खान ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया गोल्डन लहंगा नजर आई हैं। इस लहंगे में हर एक डिटेल ऐसा था कि देखने वाले की नजरें उस पर थम जाएं। इस लुक को देखने से ऐसा लगता है कि महिरा ने पारंपरिक और आधुनिक दोनों ही शैली को बखूबी अपनाया है। उनका सुनहरा लहंगा बेहद शानदार था, जो कढ़ाई और सुंदर पैटर्न से सजा हुआ था।

बता दें, लहंगे का ब्लाउज आधी बाजू वाला था, जिसमें स्कूप नेकलाइन और बैक हुक डिटेल्स थी। ब्लाउज का बैकलेस डिजाइन इस आउटफिट का सबसे बेहतरीन हिस्सा था, जो सहजता से उसकी खूबसूरती को निखार रहा था। महिरा ने इस लुक को एक साइड में डुपट्टा स्टाइल करते हुए कंप्लीट किया। डुपट्टे का हल्का और शीयर फैब्रिक लुक को और भी शानदार बना रहा था। यह लहंगा और डुपट्टा का कॉम्बिनेशन काफी खूबसूरत बना रहा था।

इसे भी पढ़े : Kareena Kapoor Metallic Dress : बर्फीली वादियों में छाई करीना कपूर की शिमरी ड्रेस, पति सैफ अली खान के साथ ग्लैमर का जलवा

शादी में पहनने के लिए परफेक्ट लहंगा

अगर आप अपनी शादी के लिए आउटफिट खोज रही हैं, तो महिरा खान का यह लुक एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह बहुत ही एलीगेंट और ग्लैमरस है, जो आपको एक खास और स्टाइलिश लुक देगा। महिरा का स्टाइल पारंपरिक चार्म से भरा हुआ था, जिसे उन्होंने जुमका और सिम्पल गोल्डन चुड़ियों के साथ पूरा किया था। उनका मिनिमल स्टाइल ही उनके लुक को और आकर्षक बना रहा था।

फाउंडेशन और कंसीलर से पूरा किया मेकअप

मेकअप की बात करें, तो महिरा ने एक सॉफ्ट और सटल मेकअप लुक चुना था, जो उनकी त्वचा पर जादू सा असर कर रहा था। बेस को सेट करने के लिए उन्होंने हल्का फाउंडेशन और कंसीलर इस्तेमाल किया था, जो उनकी त्वचा को एक फ्लॉलेस लुक दे रहा था। साथ ही, उन्होंने हल्का सा ब्लश ग्लो दिया, जिससे उनके गालों पर एक नॅचुरल चमक आई। आर्च्ड आइब्रो और लंबी पलकों के साथ न्यूड लिपस्टिक ने उनके चेहरे को एकदम फ्रेश और प्राकृतिक लुक दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story