Logo
Malaika Arora Hot Look: 51 साल की उम्र में भी मलाइका का कॉन्फिडेंस, स्टाइल और ग्लैमर किसी यंग एक्ट्रेस से कम नहीं है। हाल ही में मलाइका को एक बेहद बोल्ड और ट्रेंडी लुक में स्पॉट किया गया है।

Malaika Arora Hot Look: हॉटनेस और फिटनेस आइकन मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अपने लुक से सबको चौंका दिया है। 51 साल की उम्र में भी मलाइका का कॉन्फिडेंस, स्टाइल और ग्लैमर किसी यंग एक्ट्रेस से कम नहीं है। हाल ही में मलाइका को एक बेहद बोल्ड और ट्रेंडी लुक में स्पॉट किया गया है। जिसमें उन्होंने काले रंग का क्रॉप टॉप और ढीली जींस पहनकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

बता दें, मलाइका अरोड़ा ने इस आउटफिट से बता दिया है कि, उम्र केवल एक नंबर है। उन्होंने ब्लैक कलर का क्रॉप टॉप पहना है, जो उनके टोन्ड फिगर को बखूबी दिखा रहा था। इस हॉट टॉप को उन्होंने हाई-वेस्ट डेनिम जींस के साथ पहना हुआ है, जिससे उनका लुक और भी ज्यादा स्टाइलिश नजर आ रहा है। जींस का कंफर्ट और टॉप की बोल्डनेस, दोनों का मैच बिल्कुल परफेक्ट लग रहा है। 

मलाइका की एक्सेसरीज के साथ क्लासी टच 

मलाइका की स्टाइलिंग हमेशा से ही बाकी लोगों से अलग होती है। इस लुक में भी उन्होंने एक्सेसरीज के साथ एक क्लासी टच जोड़ा है। उन्होंने हाथों में ईयररिंग्स पहने हुए हैं और गले में एक डिजाइनर चैन डाली हुई है, जो उनके पूरे लुक को अलग बना रही है। मेकअप की बात करें तो मलाइका ने हमेशा की तरह इस बार भी नैचुरल ब्यूटी को तवज्जो दी। उन्होंने न्यूड शेड की लिपस्टिक लगाई थी, जो उनके लुक को सॉफ्ट बना रहा है। वहीं, उनका आई मेकअप हल्का स्मोकी टच में था, जो उनके चेहरे की खूबसूरती को और निखार रहा है।

इसे भी पढ़े: Malaika Arora Oversized Blazer: फॉर्मल लुक में मलाइका की हॉटनेस, ऑफिस जाने के लिए ट्राईं करें ये स्टाइल

मलाइका के लुक ने फैंस को बनाया दीवाना 

दरअसल, एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने न सिर्फ अपने स्टाइल से लोगों को इम्प्रेस किया, बल्कि ये भी दिखा दिया कि फैशन और फिटनेस के तालमेल के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं होती है। वैसे भी उनकी पर्सनैलिटी ही कुछ ऐसी है कि जो भी पहनती हैं, वो एक ट्रेंड बन जाता है।

अगर आप भी अपने स्टाइल में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो आपके मलाइका से बेहतर उदाहरण और कोई नहीं हो सकता। उनका ये ब्लैक क्रॉप टॉप और डेनिम जींस वाला लुक गर्मियों के लिए परफेक्ट है। अगर अगली बार आप किसी डे आउटिंग या फ्रेंड्स के साथ हैंगआउट के लिए आउटफिट ढूंढ रही हैं तो मलाइका अरोड़ा का यह स्टाइलिश लुक जरूर ट्राय करें। 

5379487