Malaika Arora Oversized Blazer: फॉर्मल लुक में मलाइका की हॉटनेस, ऑफिस जाने के लिए ट्राईं करें ये स्टाइल

Malaika Arora Oversized Blazer: अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) एक फॉर्मल आउटफिट में नजर आईं हैं। लेकिन यह ट्राउजर लुक नहीं था, बल्कि उन्होंने ऊपरी हिस्से में एक सफेद टैंक टॉप पहना, जो उनकी फिट बॉडी को खूबसूरती से हाईलाइट कर रहा था। उन्होंने इस सफेद टैंक टॉप के ऊपर ओवरसाइज्ड ब्लेजर पहना हुआ था। जिसमें फुल स्लीव्स और ओपन फ्रंट दिखाई दे रहा थे। यह लुक ऑफिस मीटिंग के लिए बेहतरीन नजर आ रहा था।
बता दें, उनके इस स्टाइलिश लुक का सबसे खास हिस्सा था उनका बॉटम वियर। यह साधारण ट्राउजर नहीं था, बल्कि फॉर्मल शॉर्ट्स जैसा दिखाई दे रहा था। यह फॉर्मल को-ऑर्ड सेट उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो अपने काम के लिए कुछ नया और स्टाइलिश जोड़ना चाहते हैं। मलाइका ने अपने इस लुक को पूरा करने के लिए कमर पर एक बेल्ट भी बांधी हुई थी। जो उनकी फिट बॉडी को और भी खास बना रहा था।
इसे भी पढ़े : Malaika Arora का जिम आउटफिट, वर्कआउट करने निकलीं, फैंस फिटनेस देखकर हो गए फिदा!
न्यूड लिपस्टिक में लगीं काफी खूबसूरत
फॉर्मल डेस के साथ उनका मेकअप भी परफेक्ट लग रहा था। उनकी स्किन एकदम चमकती हुई लग रही थी। उन्होंने अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए स्मोकी आईशैडो, लंबी घनी पलकें, हल्के ब्लश किए हुए गाल और न्यूड लिपस्टिक का इस्तेमाल किया था। उनके इस लुक में चार चांद लगाने का काम उनके लंबे बालों ने किया है। जो हवा में लहराते हुए नजर आ रहे थे।
फॉर्मल में मलाइका का हॉट लुक
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का यह ब्लेजर और फॉर्मल शॉर्ट्स उन्हें हॉट लुक दे रहे थे। यानी अगर आप ऑफिस जाती हैं तो इस लुक को अपना सकती हैं। वहीं अगर आप अपने ऑफिस लुक में कुछ नया और स्टाइलिश ट्राई करना चाहती हैं, तो मलाइका का ये देखकर ट्राईं कर सकती हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS