Actor Bala: जमानत मिलते ही एक्टर बाला ने कजिन संग रचाई तीसरी शादी, दूसरी पत्नी ने भिजवाया था जेल

Malayalam actor Bala gets married again, ties knot with his relative Kokila
X
मलयालम एक्टर बाला ने तीसरी बार शादी की है।
Actor Bala: मलयालम एक्टर बाला ने तीसरी बार शादी रचाई है। उन्होंने अपनी कजिन कोकिला संग बुधवार को शादी की। बाला पर पूर्व पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद उन्हें केरल पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

Malayalam Actor Bala Re-Married: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता बाला उर्फ ​​बालाकुमार पिछले कुछ दिनों से विवादों में हैं। पूर्व पत्नी और बेटी की शिकायतों के चलते गिरफ्तार हुए एक्टर बाला ने तीसरी बार शादी रचा ली है। उनकी दुल्हन कोई नहीं बल्कि उनकी करीबी रिश्तेदार हैं जिनका नाम कोकिला है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर ने कजिन कोकिला से बुधवार सुबह केरल के एर्नाकुलम के कलूर पावाकुलम मंदिर में अपने परिवार व करीबियों के बीच तीसरी बार शादी रचाई है। कोकिला तमिलनाडु के चेन्नई की रहने वाली हैं। अभिनेता ने भी अपने सोशल मीडिया पर शादी की पुष्टि की है।

एक्टर बाला ने कोकिला संग शादी पर की बात
शादी के बाद एक्टर बाला ने मीडिया से बातचीत में कहा- कोकिला को मलयालम नहीं आती है। पिछले एक साल में मेरे स्वास्थ्य में सुधार आया है और इस दौरान मेरे मुश्किल वक्त में कोकिला मेरे साथ खड़ी रहीं। उन्होंने कहा कि लिवर ट्रांसप्लांट के बाद उन्हें लगा कि उन्हें सहारे की जरूरत है और इसलिए उन्होंने दोबारा शादी की। उन्होंने कहा, ''मुझे विश्वास है कि यह अच्छा होगा और मैं इस बारे में आश्वस्त हूं क्योंकि वह मेरी रिश्तेदार हैं।"

दूसरी पत्नी ने भिजवाया था जेल
बता दें, एक्टर बाला की पूर्व पत्नी और गायिका अमृता सुरेश व उनकी बेटी अवंतिका ने अभिनेता के खिलाफ शारीरिक और मानसिक शोषण की शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद 14 अक्टूबर को उन्हें गिरफ्तार किया गया था। हालांकि कुछ शर्तों के आधार पर उन्हें जमानत भी मिल गई थी। जेल से बाहर आने के बाद अभिनेता ने तीसरी शादी का ऐलान किया था।

Malayalam actor Bala arrested on complaint of ex-wife Amrutha Suresh for assault, misbehaviour
एक्टर बाला की पूर्व पत्नी अमृता सुरेश

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अभिनेता ने पहली शादी चंदना सदसिवा से की थी जो कर्नाटका से ताल्लुक रखती हैं। इस शादी के बारे में बाला ने कभी भी सार्वजनिक तौर पर जिक्र नहीं किया। इसके बाद उन्होंने 2010 में मलयालम सिंगर अमृता सुरेश से शादी की थी जिससे उनकी बेटी अवंतिका हैं। शादी में बुरे दिन और प्रताड़ना झेलने के बाद उनकी ये शादी भी टूट गई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story