मलयालम एक्ट्रेस सौम्या का सनसनीखेज खुलासा: ''डायरेक्टर ने बेटी कहकर मेरा सेक्स स्लेव की तरह इस्तेमाल किया''

Actress Sowmya accuses Tamil Director
X
मलयाली अभिनेत्री सौम्या ने तमिल निर्देशक पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है।
Actress Sowmya accuses Tamil Director : मलयालम अभिनेत्री सौम्या ने एक तमिल निर्देशक पर खुद को 'सेक्स स्लेव' की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।

Actress Sowmya accuses Tamil Director: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न और दुष्कर्म के आरोपों झड़ी लगी है। इसी बीच, मशहूर अभिनेत्री सौम्या ने एक तमिल निर्देशक पर मानसिक, शारीरिक और यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। सौम्या ने बताया कि कैसे उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। अभिनेत्री ने कहा कि निर्देशक ने उन्हें "सेक्स स्लेव" की तरह इस्तेमाल किया। इस दावे ने मलयालम फिल्म उद्योग और तमिलनाडु फिल्म उद्योग में हलचल मचा दी है।

निर्देशक ने पहले 'बेटी' कहा फिर यौन शोषण किया
NDTV को दिए एक इंटरव्यू में सौम्या ने बताया कि वह 18 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में आईं। पहले तो उस निर्देशक ने मुझे अपनी बेटी बताया और धीरे-धीरे मेरा शोषण शुरू कर दिया। यह निर्देशक मुझे बार-बार अपने घर बुलाता और मेरा यौन शोषण करता। जब भी उसकी पत्नी घर पर नहीं होता तो वह मेरा यौन शोषण किया करता था। यह सब तब शुरू हुआ जब निर्देशक ने पहली बार मुझे जबरन किस किया। इसके बाद से वह एक साल तक मेरे साथ ऐसा करता रहा।

ये भी पढें: जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट में खुलासा: मलयालम सिनेमा में महिलाओं का हो रहा यौन शोषण, इसके पीछे क्रिमिनल ग्रुप का हाथ

करीब एक साल तक चला सिलसिला
सौम्या ने बताया कि यह सिलसिला करीब एक साल तक चला। इस दौरान मैं कॉलेज में पढ़ रही थीं। सौम्या ने कहा कि शुरू में मैं डर और शर्म के कारण किसी से कुछ नहीं कह सकीं। सौम्या ने बताया कि कैसे यह शख्स उन्हें मानसिक रूप से कमजोर करता रहा। वह बार-बार कहता कि मैं उसकी बेटी हूं। लेकिन असल में वह शारीरिक और मानसिक रूप से मेरा शोषण कर रहा था।

ये भी पढें:Nivin Pauly पर रेप केस दर्ज: यौन शोषण के आरोपों पर मलयालम एक्टर ने पहली बार तोड़ी चुप्पी

सदमे से उबरने में लग गए 30 साल
सौम्या ने अपने इंटरव्यू में कहा कि इस घटना के बाद वह लंबे समय तक सदमे में रहीं। उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले से उबरने में 30 साल लग गए। अब वह दूसरे पीड़ितों को भी अपनी आवाज़ उठाने के लिए प्रेरित कर रही हैं। सौम्या ने बताया कि वह जल्द ही निर्देशक का नाम पुलिस को बताएंगी। सौम्या ने दावा किया कि उस तमिल निर्देशक ने मेरे साथ गुलामों जैसा बर्ताव किया। यहां तक कि मेरे प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड भी डाली।

ये भी पढे़: दिग्गज मलयाली एक्टर सिद्दीकी के खिलाफ रेप केस दर्ज: एक्ट्रेस रेवती संपत ने लगाया था यौन शोषण का आरोप

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री पर भी गंभीर आरोप
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में भी कई वरिष्ठ अभिनेताओं और निर्देशकों पर यौन उत्पीड़न के आरोप लग चुके हैं। जस्टिस हेम कमेटी की रिपोर्ट के बाद कई और मामलों का खुलासा हुआ है। सौम्या का मामला भी इसी लहर का हिस्सा है, जहां महिलाएं अपने खिलाफ हुए अत्याचारों को सामने ला रही हैं। तमिल फिल्म इंडस्ट्री ने इस मामले पर अब तक चुप्पी साधे रखी थी, लेकिन हाल ही में निर्देशक वेंकट प्रभु ने इस मामले पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाना बहुत जरूरी है। यह बयान तब आया जब कई और महिलाएं भी अपने साथ हुए अत्याचारों के बारे में बोलने लगीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story