Thug Life: 'ठग लाइफ' में मणि रत्नम संग 37 साल बाद काम करेंगे कमल हासन; फिल्म का पहला गाना रिलीज

Thug Life: मशहूर निर्देशक मणि रत्नम और भारतीय स्टार कमल हासन 37 साल बाद फिर से एक साथ स्क्रीन पर वापसी करने को तैयार हैं। दोनों दिग्गज आगामी फिल्म ठग लाइफ के लिए जुड़े हैं। ये फिल्म 5 जून को रिलीज होने जा रही है। इससे पहले शुक्रवार (18 अप्रैल) को ठग लाइफ की टीम ने चेन्नई में एक खास कार्यक्रम में फिल्म का पहला गाना जिंगुचा लॉन्च भी किया जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा नजर आ रही हैं।
आपको दता दें, कमल हासन ने 1987 में आई मणि रत्नम की फिल्म नायकन में काम किया था। ये फिल्म क्लासिक हिट रही थी। वहीं 37 साल बाद ये जोड़ी साउथ फिल्म 'ठग लाइफ' में काम कर रही है।
कणल हासन की अपकमिंग फिल्म है ठग लाइफ
इवेंट के दौरान कमल हासन ने कहा कि उन्हें नायकन के बाद फिर कभी मणिरत्नम के साथ काम करने का मौका नहीं मिला जिसके लिए उन्हें अफसोस है, और इसके लिए उन्होंने फैंस से माफी भी मांगी।
हासन ने कहा "इतने सालों बाद भी मणि रत्नम और मेरे बीच कुछ भी नहीं बदला। साथ आने के लिए इतने लंबे समय तक इंतज़ार करना हमारी गलती रही। हम बेहतर स्क्रिप्ट की तलाश में थे और हमें साथ काम करने में इतना समय लग गया। अब हम फिर से साथ काम कर रहे हैं, इसकी वजह आप दर्शक हैं - जो चाहते हैं कि हम फिर दोबारा काम करें। हमें पहले साथ काम करना चाहिए था। मुझे खेद है।"
आपको बता दें, मणि रत्नम के अलावा कमल हासन भी ठग लाइफ की कहानी के को-राइटर हैं। इस फिल्म में त्रिशा, सिलंबरासन, जोजू जॉर्ज, अशोक सेलवन, नासिर, अभिरामी और अन्य कलाकार शामिल हैं। फिल्म का संगीत लेजेंडरी म्यूजीशियन एआर रहमान ने दिया है। फिल्म को राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल, मद्रास टॉकीज और रेड जायंट मूवीज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS