एयरपोर्ट कर्मचारियों पर भड़कीं मन्नारा चोपड़ा: आरोप लगाते हुए बनाया वीडियो, लोगों ने कहा- ड्रामेबाज

Mannara Chopra:लाफ्टर शेफ्स एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मन्नारा एयरपोर्ट कर्मचारियों को खरी-खोटी सुनाती दिख रही हैं।;

By :  Desk
Update: 2025-03-24 05:48 GMT
Mannara Chopra got angry at airline staff: social media users trolled her for behavior
एयरपोर्ट कर्मचारियों पर भड़की मन्नारा चोपड़ा
  • whatsapp icon

Mannara Chopra: लाफ्टर शेफ्स एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस एयरपोर्ट कर्मचारियों को जमकर लताड़ रही हैं। मन्नारा ने इंडिगो एयरलाइन पर फ्लाइट में नहीं चढ़ने देने का आरोप लगाया है। वहीं, वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने कर्मचारियों के प्रति उनके व्यवहार को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।

दरअसल, हाल ही में मन्नारा चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह एयरपोर्ट स्टाफ से रिक्वेस्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं। मन्नारा का कहना है कि उन्हें फ्लाइट में चढ़ने नहीं दिया गया।

क्या है पूरा मामला?  
दरअसल मन्नारा ने वीडियो में बताया कि एयरलाइन स्टाफ ने उन्हें फ्लाइट में चढ़ने से रोका। इस दौरान एक अन्य पैसेंजर ने उन्हें सपोर्ट करते हुए स्टाफ से कहा, "वह देश की सेवा कर रही हैं।" इस बयान पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "यशराज मुखाटे से इस पर एक और मजेदार वीडियो बनाने की रिक्वेस्ट है।"

यूजर्स ने कहा- ड्रामेबाज
एक दूसरे यूजर ने कहा, "कोई बता सकता है कि ये 'देश की सेवा' किस तरह कर रही हैं?" और मन्नारा की इस हरकत को 'फालतू का ड्रामा' बताया। एक अन्य यूजर ने लिखा- मुझे बाद में बहुत हंसी आई जब दूसरे यात्री ने कहा कि वह देश की सेवा कर रही हैं।

ये भी पढ़ें- एकता कपूर मे अनुराग कश्यप पर कसा तंज: भारतीय फिल्मों की हॉलीवुड से तुलना करने पर कही बड़ी बात

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब मन्नारा ने अपने फ्लाइट एक्सपीरियंस को लेकर नाराजगी जताई है। इससे पहले भी उन्होंने ट्रैवलिंग से जुड़ी समस्याओं का जिक्र किया था। हालांकि, इस बार उनका वीडियो सोशल मीडिया पर उल्टा उन्हीं पर भारी पड़ गया।

Similar News