Manoj Kumar Death: 'पूरब और पश्चिम', 'रोटी कपड़ा और मकान', 'शहीद', 'सन्यासी' जैसी बेहतरीन फिल्मों के जरिए भारतीय सिनेमा को नए स्तर पर पहुंचाने वाले दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार आज इस दुनिया को अलविदा कह गए। शुक्रवार (4 अप्रैल) को 87 साल की उम्र में उनका कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया। मनोज कुमार केवल अभिनेता ही नहीं बल्कि बेहतरीन निर्देशक और कहानीकार थे।

उनके निधन से बॉलीवुड में शोक पसरा हुआ है। तमाम सितारों ने एक्टर के निधन पर दुख जताया और श्रद्धांजलि अर्पित की है। वहीं उनके अंतिम दर्शन के लिए सितारे एक्टर के मुंबई स्थित घर पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को अभिनेता धर्मेंद्र, प्रेम चोपड़ा, रवीना टंडन, पूनम ढिल्लों, मधुर भंडारकर जैसे स्टार्स को एक्टर के घर आते देखा गया।

Dharmendra

रवीना टंडन ने मनोज कुमार को अर्पित कीं 3 चीजें 
मनोज कुमार के निधन की खबर मिलते ही अभिनेत्री रवीना टंडन उन्हें श्रद्धांजलि देने घर पहुंचीं। इस दौरान वह अपने साथ 3 खास चीजें लेकर भी गईं। उन्होंने बताया कि वह दिग्गज अभिनेता पर अर्पित करने के लिए महाकाल का रुद्राक्ष, साईं की भभूति और भारतीय का फ्लैग लेकर गई थीं। रवीना ने कहा- आज मैं उनकी तीन फेवरेट चीजें लेकर आई हूं। मेरे लिए वो भारत थे, भारत हैं और भारत रहेंगे। उनके जैसी देशभक्ति फिल्में किसी ने नहीं बनाईं ना ही कोई बना पाएगा। उनके एक-एक गाना मुझे याद हैं। वो हमारे लीजेंड थे, हैं और हमेशा रहेंगे।

ये भी पढ़ें- Manoj Kumar: जब शाहरुख खान को महंगी पड़ी मनोज कुमार की नकल; 100 करोड़ के केस पर King Khan ने मांगी माफी

ANI से बात करते हुए अभिनेत्री रवीना टंडन ने कहा, "हम उन्हें कभी नहीं भूल सकते। वह मेरे बहुत करीब थे। उन्होंने मेरे पिता को 'बलिदान' में पहला ब्रेक दिया था। मेरे पिता उनके बहुत करीब थे। मनोज कुमार समय से बहुत आगे की सोच रखने वाले व्यक्ति थे। जब उन्होंने 'जब जीरो दिया मेरे भारत ने' गाना दिया, तब भारत में घूमने वाले रेस्तरां की कोई कॉन्सेप्ट नहीं था, इसलिए उन्होंने कुछ ऐसा बनाया। वह हमेशा एक प्रतिभाशाली व्यक्ति थे। मुझे लगता है कि मेरे अंदर जो देशभक्ति है वह उनसे आई।

अभिनेता धर्मेंद्र ने मीडिया से बातचीत में कहा- मनोज कुमार और मेरी बहुत सी यादें हैं। हमने इंडस्ट्री में एकसाथ काफी समय गुजारा है।