Marco OTT release: बॉक्स ऑफिस पर ताबड़ तोड़ कमाई के बाद 'मार्को' Ott पर रिलीज़, जानें कब और कहा देखें फिल्म

Marco OTT release: unni mukundan film Marco released on OTT platform, know when and where to watch
X
OTT पर रिलीज़ हुई उन्नी मुकुंदन की फिल्म 'मार्को'
Marco OTT release: उन्नी मुकुंदन की मोस्ट वायलेंट फिल्म मार्को 14 फरवरी से ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है। बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाने वाली यह फिल्म किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी, आइए जानते हैं।

Marco OTT release: साल 2024 की मलयालम फिल्म 'मार्को' 14 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो चुकी है। साउथ अभिनेता उन्नी मुकुंदन की यह फिल्म मास-ओरिएंटेड फिल्म है। एक्शन और वायलेंस से भरपूर इस फिल्म को भारत की सबसे इंटेंस वायलेंस वाली फिल्म माना जा रहा है।

यह फिल्म 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी, जिसे दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला। महज 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की और अब इस फिल्म को ओटीटी पर स्ट्रीम किया जा रहा है।

ये भी पढ़े- Chhaava movie review: दर्शकों को कैसी लगी विक्की कौशल की छावा, जानें पहला रिव्यू

कब और कहां देखें फिल्म?
इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म SonyLIV पर स्ट्रीम किया गया है। इसे 14 फरवरी से इस प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है। फिल्म में उन्नी मुकुंदन के अलावा कबीर दुहन सिंह, युक्ति थरेजा, जगदीश, और रियाज खान भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।

फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के 15 दिन में ही फिल्म ने 100 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई की थी। इसके साथ ही यह पहली ऐसी मलयालम फिल्म बन गई जिसने दुनियाभर में 100 करोड़ की कमाई की है। वहीं भारत में 53 करोड़ का कलेक्शन किया है।

  • वर्ल्डवाइड कलेक्शन 102.55 करोड़
  • इंडिया नेट कलेक्शन 53 करोड़
  • इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 70.3 करोड़

ये भी पढ़े- Friday Release: इस हफ्ते लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का, रिलीज होंगी शानदार फिल्में और सीरीज, देखें लिस्ट

क्या है फिल्म की कहानी?
हनीफ अदेनी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2019 में रिलीज़ फिल्म 'मिखाइल' का स्पिनऑफ है। जिसमें उन्नी मुकुंदन मार्को के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में मार्को (उन्नी मुकुंदन) अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए अंडरवर्ल्ड की दुनिया में एंट्री लेता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story