Mardaani 3: निडर कॉप अवतार में लौटीं रानी मुखर्जी, 'मर्दानी 3' का फर्स्ट लुक Out; इस दिन होगी रिलीज

Mardaani 3 First Look Out: पहली दो फ्रैंचाइजी फिल्मों की अपार सफलता के बाद रानी मुखर्जी अपकमिंग फिल्म 'मर्दानी 3' में नजर आने वाली हैं। निडर पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में रानी मुखर्जी एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं। 'मर्दानी 3' से एक्ट्रेस का पहला लुक रिवील हो गया है। साथ ही फिल्म की रिलीज की डेट से भी पर्दा उठ गया है।
'मर्दानी 3' से रानी मुखर्जी का लुक आउट
सोमवार को यश राज फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर 'मर्दानी 3' से रानी मुखर्जी का पहला लुक शेयर किया है। ब्लैक कलर की शर्ट, ब्लू डेनिम आउटफिट में हाथ में बंदूक पकड़े रानी निडर पुलिस ऑफिसर के किरदार में बेहद प्रभावी लग रही हैं। पिछली 2 किश्तों की तरह इस फिल्म में भी रानी कॉप के अवतार में होंगी जो डेयरडेविल बनकर क्राइम की गुत्थी सुलझाएंगी और शिवाजी रॉय बनकर न्याय की लड़ाई लड़ेंगी।
ये भी पढ़ें- King: सुहाना-शाहरुख खान की 'किंग' में अरशद वारसी की एंट्री! स्टार कास्ट में नजर आएंगे ये सितारे
'मर्दानी 3' के पोस्टर के साथ मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ की तारीख का भी खुलासा किया है। yrf ने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, "मर्दानी 3 के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है! होली पर- अच्छाई की बुराई से होगी लड़ाई... क्योंकि शिवानी शिवाजी रॉय 27 फरवरी, 2026 को बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं।" ये फिल्म अगली साल फरवरी रिलीज के लिए फिक्स हो चुकी है।
मर्दानी 3 के बारे में
फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला ने किया है और इसकी कहानी आयुष गुप्ता ने लिखी है। आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित इस फिल्म की कहानी और थीम फिलहाल अभी गुप्त रखी गई है, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट बनी हुई है। बताते चलें, 'मर्दानी' हिंदी सिनेमा की सबसे सफल सोलो फीमेल-लीड फ्रैंचाइज़ी फिल्म है, जिसने कमर्शियल और क्रिटिक्स दोनों से तारीफें बटोरी हैं। पहली फिल्म मर्दानी साल 2014 में आई थी जिसके बाद 2019 में इसका सीक्वल मर्दानी 2 रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्मों में रानी लीड रोल में थी।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS