Mira Rajput Ready to Fly : मीरा राजपूत का दिल छू जाने वाला वीडियो, 2025 की उड़ान भरने के लिए तैयार

Mira Rajput Ready to Fly : शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो साझा किया है। देखिए 2024 के ये खास पल...;

Update:2024-12-31 14:00 IST
एक्ट्रेस शाहिद कपूर और मीरा राजपूतShahid Kapoor and Mira Rajput
  • whatsapp icon

Mira Rajput Ready to Fly : शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में उन्होंने 2024 के यादगार पलों को संजोया और 2025 के लिए अपने सपनों और उम्मीदों को साझा किया है। मीरा ने 2024 को "नई शुरुआत, परिवार और सपनों के बारे वीडियो के जरिए बताया। इस दौरान उन्होंने लिखा कि "2024 मेरे लिए नई शुरुआत, परिवार और एक सपने का साल था। 2025 में अब मैं उड़ने के लिए तैयार हूं।" 

इस वीडियो में उनके पति शाहिद कपूर और बच्चे नजर आ रहे हैं। शाहिद और मीरा की निजी जिंदगी की कुछ अनमोल झलकियां साझा की गई हैं, जो उनके प्रशंसकों को उनके परिवार के करीब ले आती है। मीशा और जैन के साथ खेलते, हंसते और प्यार भरे पलों की तस्वीरें उनके जीवन के सुंदर और सजीव पहलुओं को दिखाती हैं।

इसे भी पढ़े : Pushpa 2 Stampede Case : अल्लू अर्जुन पर छाए संकट के बादल, कोर्ट में अब इस दिन होगी अगली सुनवाई

मीरा और शाहिद की खूबसूरत तस्वीर 

कुछ हफ्ते पहले मीरा ने शाहिद के साथ अपनी यात्रा की एक खूबसूरत तस्वीर साझा की थी। यह पोस्ट उनके और शाहिद के बीच की करीबी और उनके रिश्ते की गहराई को दर्शाता है। शाहिद और मीरा की शादी 2015 में हुई थी। मीरा, इसके बाद उनकी बेटी मीशा कपूर का जन्म 2016 में हुआ था और बेटे जैंन कपूर का जन्म 2018 में हुआ। 

2025 के लिए नई उम्मीदें

मीरा राजपूत के 2025 के लिए लिखे गए शब्द, "अब मैं उड़ने के लिए तैयार हूं," दर्शाते हैं कि वह अपने परिवार और व्यक्तिगत जीवन में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार हैं। उनका यह पोस्ट आत्मविश्वास, सकारात्मकता और अपने जीवन को पूरी तरह जीने के दृष्टिकोण को प्रकट करते हैं। मीरा की सोशल मीडिया उपस्थिति ने न केवल उन्हें एक प्रेरणादायक व्यक्ति के रूप में उभारा है, बल्कि उन्होंने अपने प्रशंसकों के दिलों में भी खास जगह बनाई है। 

Similar News