Logo
L2 Empuraan BO collection day 2: पृथ्वीराज सुकुमरन के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2019 में आई 'लूसिफ़ेर' का सीक्वल है। आइए जानते हैं फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन।

L2 Empuraan BO collection day 2: मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की मोस्ट अवेटेड एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'एल2: एम्पुरान' 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की, वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100 करोड़ के पार पहुंच चुका है। यह फिल्म साल 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लूसिफ़ेर' का सीक्वल है, जिसे पृथ्वीराज सुकुमारन ने निर्देशित किया है।

सैक्निल्क की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 21.5 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया, जिससे फिल्म मलयालम सिनेमा की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। लेकिन दूसरे दिन यानी शुक्रवार को फिल्म 11.75 करोड़ रुपये ही कमा पाई। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 33.25 करोड़ हो गई है।

48 घंटे में छापे 100 करोड़
अगर बात करें फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की, तो फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और अब यह फिल्म 100 पार करने वाली 10वीं फिल्म बन गई है। फिल्म ने रिलीज के शुरुआती 48 घंटों में ही वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जिस पर मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी और अपनी खुशी जाहिर की।

'एल 2: एम्पुरान' की कहानी
यह फिल्म साल 2019 में आई फिल्म 'लूसिफ़ेर' का सीक्वल है, जिसे पृथ्वीराज सुकुमारन ने निर्देशित किया है। फिल्म केरल के राजनीतिक परिदृश्य पर आधारित है, जिसमें मोहनलाल के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, टोविनो थॉमस, अभिमन्यु सिंह, इंद्रजीत सुकुमारन और मंजू वारियर भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म मलयालम के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज़ की गई है।

5379487