Logo
L2 Empuraan Review: मोहनलाल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'एल2: एम्पुरान' सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म के रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई। जानें फर्स्ट डे फर्स्ट शो पर दर्शकों का रिव्यू।

L2 Empuraan Review: अभिनेता मोहनलाल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'एल2: एम्पुरान' सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म को गुरुवार, 27 मार्च को थियेटर में रिलीज़ किया गया। यह अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन के निर्देशन में बनी एक राजनीतिक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें मोहनलाल के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।

यह फिल्म साल 2019 में आई 'लूसिफ़ेर' का सिक्वल है। फिल्म के बजट की बात करें तो यह 180 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है। वहीं, फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। फिल्म को लेकर फर्स्ट डे फर्स्ट शो पर देखने पहुंचे लोगों की तरफ से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।
फिल्म को देख क्या बोले दर्शक?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने लिखा- 'एम्पुरान' ने केरल में ऐतिहासिक और रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत की है। यह फिल्म मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक गेम-चेंजर साबित हो सकती है।

दूसरे यूजर ने फिल्म को हॉलीवुड के लेवल का बताते हुए कहा कि पृथ्वी यानी पृथ्वीराज सुकुमारन ने जो वादा किया था, उसे पूरा किया। हर किरदार ने शानदार एक्टिंग की है।

ये भी पढ़ें- Raid 2: अजय के सामने 'दादा भाई' बनकर खड़े होंगे रितेश देशमुख, 'रेड 2' से जारी हुआ फर्स्ट लुक

5379487
News Hub