Logo
L2 Empuraan: साउथ अभिनेता मोहनलाल अपनी अपकमिंग फिल्म 'एल2 एम्पुरान' के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म ने रिलीज़ से पहले ही एडवांस बुकिंग से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है।

L2 Empuraan: अभिनेता मोहनलाल इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एल2 एम्पुरान' के चलते खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर की रिलीज़ ने दर्शकों में जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया, जिसके चलते फिल्म ने एडवांस बुकिंग से ही करोड़ों की कमाई कर डाली।

पृथ्वीराज सुकुमारन के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2019 में आई फिल्म लूसिफर का सीक्वल है, जिसमें मोहनलाल के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

एडवांस बुकिंग से मारी बाजी
शुक्रवार 21 मार्च की सुबह 9 बजे से एम्पुरान की एडवांस बुकिंग शुरू हुई। वहीं सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह 10:30 बजे तक 96 हजार प्रति घंटे की दर से फिल्म के टिकट बिकने शुरू हो गए थे। फिल्म एडवांस बुकिंग से दुनिया भर में 12 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

ये भी पढ़ें- एल2 एम्पुरान का ट्रेलर आउट: सिकंदर को धूल चटाने आ रहे हैं मोहनलाल, जानें किस दिन रिलीज़ होगी फिल्म

ट्रैक बीओ की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने यूएई में टिकट बुकिंग से 351,000 अमेरिकी डॉलर की चौंका देने वाली कमाई की है, जो 3 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by POFFACTIO (@poffactio)

जानें कब होगी रिलीज़
फिल्म 27 मार्च को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। जिसे मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में मोहनलाल के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, टोविनो थॉमस, मंजू वारियर, एरिक एबौने और सनाया इयप्पन नजर आएगें।

बता दें कि बुधवार 19 मार्च को 'एल2 एम्पुरान' का ट्रेलर रिलीज़ किया गया, जिसने पूरे सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। वहीं फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से भी शानदार रिस्पांस मिला।

jindal steel jindal logo
5379487
News Hub