The Sabarmati Report Tax Free: फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' (The Sabarmati Report) रिलीज के बाद से ही चर्चा में हैं। 15 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों सराह रहे हैं। अब इसे राजनीतिक समर्थन भी मिल रहा है। तीन राज्य की सरकार ने इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद अब हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। सीएम सैनी मंगलवार की रात अपने मंत्रियों के साथ फिल्म देखने के बाद इस फैसले की घोषणा की। टैक्स फ्री होने से यह फिल्म ज्यादा लोगों तक पहुंच सकेगी।  

एमपी के सीएम ने की फिल्म की तारीफ
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान करते हुए हुए कहा कि यह फिल्म इतिहास की सच्चाई को समझने का जरिया है। मोहन यादव ने अपने बयान में कहा कि यह फिल्म अतीत के काले अध्याय को उजागर करती है, जिसे हर किसी को जानना चाहिए। उन्होंने साथी नेताओं और मंत्रियों से भी इसे देखने की अपील की। वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह फिल्म गोधरा कांड की सच्चाई को संवेदनशीलता के साथ पेश करती है। यह फिल्म समाज को अतीत से सीखने का अवसर देती है।  

विक्रांत मेस्सी की सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात
फिल्म के लीड एक्टर विक्रांत मेस्सी ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। विक्रांत ने तस्वीरों के साथ लिखा कि योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात प्रेरणादायक रही। उन्होंने फिल्म के प्रति समर्थन व्यक्त कर टीम का हौसला बढ़ाया। विक्रांत ने सीएम योगी से मिलने के बाद कहा कि सीएम योगी की सराहना से पूरी टीम को बेहतर काम करने की एनर्जी मिली। 

पीएम मोदी भी फिल्म की कर चुके हैं तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोधरा दंगों पर आधारित विक्रांत मैसी अभिनीत फिल्म 'साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ की। पीएम ने 'एक्स' यूजर की एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "यह अच्छी बात है कि सच्चाई सामने आ रही है। इस तरह से कि इसे आम लोग देख सकते हैं। पीएम ने कहा कि एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आ ही जाते हैं!' दरअसल, एक यूजर ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए इसे देखने की सिफारिश की थी।

गृह मंत्री अमित शाह ने भी फिल्म् को सराहा
गृह मंत्री अमित शाह ने फिल्म की तारीफ करते हुए इसे देखने की सिफारिश की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि यह फिल्म इतिहास के एक महत्वपूर्ण अध्याय की सच्चाई उजागर करती है। अमित शाह ने कहा कि यह फिल्म केवल एक घटना नहीं, बल्कि समाज को सोचने पर मजबूर करने वाला विषय है। गृह मंत्री के समर्थन ने इस फिल्म को और भी ज्यादा चर्चा में ला दिया है।  

ये भी पढें: The Sabarmati Report: गोधरा कांड से वाकिफ होने के लिए युवा उत्सुक, भारी संख्या में फिल्म देखने पहुंच रहे थिएटर

गोधरा कांड पर आधारित है यह फिल्म
फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' 2002 के गोधरा कांड और उसके बाद हुए गुजरात दंगों पर आधारित है। यह फिल्म नानावटी-शाह आयोग की रिपोर्ट को केंद्र में रखकर बनाई गई है। आयोग ने 2008 में गोधरा कांड को सोची-समझी साजिश बताया था और नरेंद्र मोदी समेत अन्य नेताओं को क्लीन चिट दी थी। फिल्म में इन सभी पहलुओं को बड़ी संवेदनशीलता के साथ दिखाया गया है। यह दर्शकों को सोचने पर मजबूर करती है कि किस तरह से राजनीति में स्वार्थ की भूमिका होती है।  

ये भी पढें: हरियाणा में टैक्स फ्री हुई द साबरमती रिपोर्ट: सीएम नायब सिंह सैनी ने किया ऐलान, खुद भी मंत्रियों संग देखी फिल्म

टैक्स फ्री होने से बॉक्स ऑफिस पर मिली रफ्तार
'द साबरमती रिपोर्ट' को टैक्स फ्री करने का फायदा फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर स्पष्ट रूप से दिख रहा है। इससे पहले भी 'द कश्मीर फाइल्स', 'उरी' और 'दंगल' जैसी फिल्मों को टैक्स फ्री किया गया था, जिससे उनकी कमाई में भारी बढ़ोतरी हुई थी। 'द साबरमती रिपोर्ट' के निर्माताओं का कहना है कि टैक्स फ्री होने से यह फिल्म ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। दर्शकों की बढ़ती संख्या से यह फिल्म बड़ी सफलता की ओर बढ़ रही है।  

ये भी पढें: द साबरमती रिपोर्ट : आप भी देखना चाहते हैं लेटेस्ट मूवी ? बीजेपी के सांसद-विधायक उपलब्ध कराएंगे मुफ्त टिकट

विवादों के बावजूद बढ़ी लोकप्रियता
फिल्म को रिलीज के बाद से ही विवादों का सामना करना पड़ा है। लीड एक्टर विक्रांत मेस्सी को धमकियां मिलने लगीं। विरोधियों ने उनके परिवार को भी निशाना बनाया। बावजूद इसके, फिल्म की कहानी और प्रस्तुति ने जनता और नेताओं का दिल जीत लिया है। गूगल पर ट्रेंड कर रही यह फिल्म समाज को एक महत्वपूर्ण संदेश देने की कोशिश करती है। धमकियों और विवादों के बीच भी 'द साबरमती रिपोर्ट' अपनी लोकप्रियता बनाए रखने में सफल रही है।