Mrunal Thakur: अपना फोटोशॉप वीडियो देख फैन पर भड़कीं मृणाल ठाकुर, फिर खुद ही कमेंट डिलीट कर की तारीफ

Mrunal Thakur DELETES Comment then praises fan for her Photoshopped Diwali Video
X
मृणाल ठाकुर का एक फोटोशॉप्ड वीडियो वायरल हो रहा है।
Mrunal Thakur Edited Video: एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का एक एडिटेड फोटोशॉप वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस ने इस वीडियो बनाने वाले शख्स को पहले खूब लताड़ा लेकिन बाद में उनकी तारीफ कर दी।

Mrunal Thakur Edited Video: साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में अपनी अलग पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर अक्सर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरती हैं। हाल ही में एक बार फिर एक्ट्रेस को लेकर इंटरनेट पर बवाल मचा हुआ है। वजह है एक वायरल वीडियो जिसमें मृणाल ठाकुर को फोटोशॉप करके बनाया गया है। इसे देखते ही एक्ट्रेस पहले तो उस शख्स पर भड़क गईं, लेकिन बाद उनके लिए तारीफों के पुल बांध दिए।

मृणाल ने एडिट वीडियो पर उतारा गुस्सा फिर की तारीफ
दरअसल इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने दिवाली थीम का एक वीडियो बनाया था जिसमें मृणाल ठाकुर का कटआउट एडिट किया था। इस वीडियो में मृणाल शख्स के साथ फुलझड़ी जलाते दिख रही हैं। जैसे ही एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर ये वीडियो देखा, तो उन्हें इसपर आपत्ति हुई और तुरंत ही शख्स को खरी-खोटी सुना दी।

Mrunal Thakur Instagram Story
Mrunal Thakur Instagram Story

उन्होंने फैन के पोस्ट पर कमेंट किया- "भाई क्यों झूठी तसल्ली दे रहा है अपने आपको? आपको लगता है आप जो कर रहे हैं वो कूल है? जी नहीं।" हालांकि बाद में एक्ट्रेस का मन बदल गया और उन्होंने फैन के पोस्ट से अपना कमेंट डिलीट कर दिया। जिसके बाद उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उस वीडियो को री-शेयर करते हुए लिखा- 'उम्मीद है कि एक दिन आप अच्छी फिल्में एडिट करेंगे, गुड लक हैप्पी दिवाली।'

मृणाल के कमेंट के स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने इसपर अपना स्पष्टिकरण देते हुए एक वीडियो में कह रही हैं कि ‘आप लोग बच्चे की जान लोगे क्या? मैंने कुछ कमेंट कर दिया... पहले जब मैंने जब देखा तो खुश हुई। फिर मैंने उनका पेज देखा तो उसमें उन्होंने बाकी अन्य एक्ट्रेसेस के साथ भी एडिट करके वीडियो बनाए हुए थे। मेरा तो दिल ही टूट गया। मेरा इरादा गलत नहीं था, प्लीज उनके लिए गलत मत कहिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story