Dacoit Movie: अदिवि शेष की 'डकैत' में मृणाल ठाकुर की एंट्री, फिल्म का पोस्टर रिवील; जानें क्या है कहानी

Dacoit Movie Poster: एक्टर आदिवि शेष ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'डकैत' की लीड एक्ट्रेस का ऐलान कर दिया है। फिल्म में पहले श्रुति हासन नजर आने वाली थीं, लेकिन उनका पत्ता काटकर अब मृणाल ठाकुर को बतौर लीड कास्ट किया है। इस एक्शन और रोमांटिक-ड्रामा फिल्म से मृणला ठाकुर और अदिवि शेष का नया पोस्टर रिलीज हो गया है।
मेकर्स ने मंगलवार को फिल्म का पोस्टर रिलीड करते हुए एक्ट्रेस का अनाउंसमेंट किया। मृणाल ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर डकैत का पोस्टर शेयर करते हुए अभिनेता अदिवि को बर्थडे विश किया है। बता दें, अभिनेता 17 दिसंबर को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं।
फिल्म में दिखेगा प्यार और वॉर का एंगल
मृणाल ने पोस्ट के साथ लिखा- हां छोड़ दिया.. पर सच्च दिल से प्यार किया। इसके साथ उन्होंने अदिवि को बर्थडे विश किया है। बता दें ये एक लव स्टोरी फिल्म है जिसमें प्यार और फरेब की कहानी दिखाई जाएगी। पोस्टर में मृणाल हाथ में बंदूक लिए कार में बैठी हैं, वही अदिवि सिगरेट डलाते दिख रहे हैं। फिल्म का डायरेक्शन शेनिल देव ने किया है। वहीं सुप्रिया यारलागड्डा और सुनील नारंग इसके प्रोड्यूसर हैं।
ये भी पढ़ें- Pushpa 2: तेलुगू नहीं हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई कर रही 'पुष्पा 2', 'स्त्री 2' और 'जवान' को चटाई धूल
मेकर्स के अनुसार, 'डकैत' एक एंग्री लवर की कहानी है जो अपनी पूर्व प्रेमिका से बदला लेने की चाहत रखता है क्योंकि उसने उसे धोखा दिया है। मेकर्स ने कहानी का खुलासा करते हुए बताया कि- लवर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को फंसाने के लिए एक खतरनाक प्लानिंग तैयार करता है, जिसमें- प्यार, विश्वासघात और बदले की कहानी को गहराई से दिखाया जाएगा। ये फिल्म एक एक्शन और रोमांटिक-ड्रामा से भरपूर होगी।
फिल्म की शूटिंग हिंदी और तेलुगू भाषाओं में की जा रही है। फिलहाल हैदराबाद में इसकी शूटिंग चल रही है। बता दें, मृणला 'सीता रामम', 'द घोस्ट स्टोरीज', 'हाय नन्ना' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS