Mrunal Thakur: 'आप प्रेरणा हैं', कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' देख कायल हुईं मृणाल ठाकुर, तारीफों के बांधे पुल

Mrunal Thakur: बॉलीवुड में जब भी दमदार अभिनय और बेबाकी की बात होती है, तो कंगना रनौत का नाम सबसे पहले लिया जाता है। उनकी हालिया रिलीज़ 'इमरजेंसी' को देखने के बाद अभिनेत्री मृणाल ठाकुर खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाईं और सोशल मीडिया पर कंगना की जमकर तारीफ कर डाली।
मृणाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "मैंने अपने पिता के साथ थिएटर में 'इमरजेंसी' देखी और मैं अभी भी उस अनुभव से उबर नहीं पाई हूं। कंगना रनौत की बहुत बड़ी प्रशंसक होने के नाते, मैं इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रही थी और यह सच में शानदार थी।"
ये भी पढ़े- Pariksha Pe Charcha: दीपिका पादुकोण ने की पीएम मोदी की तारीफ, छात्रों को दी मेंटेल हेल्थ पर टिप्स
उन्होंने आगे कहा कि कंगना ने गैंगस्टर, क्वीन, तनु वेड्स मनु, मणिकर्णिका और थलाइवी जैसी फिल्मों से हमेशा अपनी प्रतिभा साबित की है, और 'इमरजेंसी' भी कोई अपवाद नहीं है।
फिल्म की टीम की सराहना
मृणाल ठाकुर ने पोस्ट के कैप्शन में फिल्म के कलाकारों की भी खूब तारीफ की। उन्होंने श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, अनुपम खेर, सतीश कौशिक और मिलिंद सोमन के शानदार अभिनय की सराहना के साथ फिल्म के कैमरा वर्क, स्क्रीनप्ले, संवाद, संगीत और संपादन को भी बेहतरीन बताया।
बता दें कि यह फिल्म एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है जो 17 जनवरी 2025 को रिलीज हुई है। इस फिल्म का निर्देशन और लेखन खुद कंगना रनौत ने किया है। वहीं, फिल्म का प्रोडक्शन मणिकर्णिका फिल्म्स ने किया है
ये भी पढ़े- Controversy: 'इन गधों को रोको'; मीका सिंह ने रणवीर अलाहाबादिया और समय रैना पर निकाली भड़ास
ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
जब एक ट्रोलर ने 'इमरजेंसी' को 'प्रोपेगैंडा फिल्म' बताया, तो मृणाल ने बिना झिझक कंगना का बचाव किया और कहा कि फिल्म हर भारतीय को देखनी चाहिए। इतना ही नहीं मृणाल ने यह भी कहा, "अगर आपने अभी तक 'इमरजेंसी' नहीं देखी है, तो जरूर देखें। यह फिल्म आपको प्रेरित, उत्साहित और भावुक कर देगी।"
वहीं कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' को लेकर दर्शकों की अलग-अलग राय आ रही है, लेकिन मृणाल ठाकुर का ये रिएक्शन फिल्म की कहानी और कलाकारों के प्रति ईमानदारी को दिखाता है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS