मुनव्वर फारुकी को जान से मारने की धमकी: शूटरों ने की होटल की रेकी, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने शुरू की जांच

Munawar Farooqui Death Threats: फेमस स्टैंडअप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारुकी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। हाल ही में मुनव्वर फारुकी एक प्रोग्राम के लिए मुनव्वर दिल्ली आए थे। जहां उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी। हालांकि, धमकी के बाद मुनव्वर दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हो गए थे।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को एक इनपुट मिला था। कि मुनव्वर फारूकी को जान का खतरा है और कुछ लोग उन्हें निशाना बना सकते है। लेकिन अब तक ये जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिरकार उन्हें धमकी किसने दी है।
शूटरों ने होटल में की थी रेकी
दरअसल, मुनव्वर फारुकी और यूट्यूबर एल्विश यादव दोनों दिल्ली के होटल सूर्या में रुके हुए थे। रिपोर्ट के मुताबिक, शूटरों ने होटल की रेकी भी की थी। इसकी वजह से कुछ देर मैच भी रोकना पड़ा था। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने सिक्योरिटी चेक की और दोबारा मैच शुरू किया। मैच खत्म होने के बाद फारूकी को मुंबई वापस भेज दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक, धमकी को देखते हुए मुनव्वर फारूकी का सिक्योरिटी रिव्यू किया गया है और अब जब भी मुनव्वर फारूकी दिल्ली आएंगे तो उन्हें सुरक्षा दी जाएगी।
लीग मैच देखने आए थे मुनव्वर
आपको बता दें, कुछ दिन पहले ही ईसीएल यानी एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग की शुरुआत हुई है। जिसमें मुनव्वर फारूकी के साथ यूट्यूब एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान, सोनू शर्मा, हर्ष बेनिवाल और अनुराग द्विवेदी खेल रहे हैं। इसी लीग के मैच को देखने के लिए मुनव्वर भी सभी सोशल मीडिया स्टार्स के साथ दिल्ली आए थे। ये क्रिकेट लीग 13 से 22 सितंबर तक होने वाली है।
मुनव्वर फारुकी को धमकी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। इस दौरान उन्हें पता चला कि एक टारगेट मर्डर करने के लिए कुछ दिन पहले उस होटल की रेकी करने के लिए बोला गया था, जहां मुनव्वर फारुकी रुके थे।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS