Sachet-Parampara Welcomes Baby Boy: संगीत दुनिया की मशहूर जोड़ी म्यूजिक कंपोजर-सिंगर सचेत टंडन और सिंगर परंपरा ठाकुर के घर खुशखबरी आई है। परंपरा ठाकुर पहली बार मां बनी हैं और उन्होंने एक बेटेट को जन्म दिया है। कपल ने सोशल मीडिया बेटे के आगमन की खुशखबरी शेयर करते हुए एक झलक फैंस को दिखाई है।

सचेत-परंपरा बने माता-पिता
सचेत ने इंस्टाग्राम पर 23 दिसंबर को एक कंबाइंड पोस्ट के साथ ये गुडन्यूज दी। उन्होंने फोटो कोलाज वाला एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनके नन्हें बेटे के हाथ और नन्हे-नन्हे पैरों की झलक देखने को मिल रही है। कपल अपने बेटे के कदमों को पकड़ कर और उसे छूते हुए ढेर सारी तस्वीरें वीडियो के जरिए दिखाई हैं।

ये भी पढ़ें-  'गोपी बहू' बनीं मां! शादी के 2 साल बाद देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिया बेटे को जन्म, 'अहम जी' ने दी बधाई

उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, 'महादेव के आशीर्वाद से हमें अपने प्यारे बच्चे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही। हम इस खूबसूरत समय में आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की कामना करते हैं। नमः पार्वती पतये हर हर महादेव, जय माता दी।'

सचेत और परंपरा बॉलीवुड की फेमस म्यूजिक कंपोजर जोड़ियों में से एक हैं। उन्होंने कबीर सिंह फिल्म का गाना बेखयाली, मेरे सोणया वे जैसे मशहूर गाने गाए हैं। सचेत और परंपरा की मुलाकात पहली बार 2015 में एक रियलिटी टीवी शो के दौरान हुई थी जिसमें दोनों कंटेस्टेंट बनकर आए थे। पांच साल डेटिंग के बाद दोनों ने साल 2020 में शादी रचाई थी।