Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala Wedding: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए। लगभग तीन साल तक डेटिंग के बाद आखिरकार कपल ने हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी के सात फेरे लिए। न्यूली वेड कपल की शादी की तमाम तस्वीरें और वीडियोज इस वक्त इंटरनेट पर छाए हुए हैं। इसी बीच उनकी शादी की कुछ अनसीन तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें कपल अपने पूरे परिवार के साथ पोज दे रहा है। वहीं एक वीडियो में वे अंगूठी ढूंढने वाली रस्म खेलते हुए भी दिख रहे हैं।
अभिनेता नागार्जुन ने एक्स हैंडल पर बेटे नागा चैतन्य और बहू शोभिता धुलिपाला की नई वेडिंग तस्वीरें शेयर की हैं। पहली फोटो में नागा और शोभिता एक-दूसरे की आंखों में खोए हुए हैं और मुस्कुराते हुए एक-दूजे को निहार रहे हैं।
दूसरी फोटो में न्यूली वेड कपल अपने पूरे परिवार के साथ पोज दे रहा है। इस तस्वीर में नागा चैतन्य के छोट भाई अखिल अक्किनेनी को अपनी मंगेतर जैनब रावजी के साथ देखा जा सकता है। तस्वीर में नागा चैतन्य के दादा दिवंगत नागेश्वर राव की प्रतिमा भी नजर आ रही है।
अंगूठी की रस्में खेलते दिखे नागा-शोभिता
वहीं इस शादी समारोह से एक अनसीन वीडियो सामने आया है जिसमें नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला शादी के बाद अंगूठी ढूंढने की रस्म निभाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि न्यूली वेड्स एक मटके के अंदर हाथ डालकर अंगूठी ढूंढ रहे हैं। दोनों रस्में अदा करते हुए हंसते-मुस्कुराते हैं। आखिर में नागा चैतन्य के हाथ अंगूठी लगती है और वह जीत जीते हैं।