Logo
Naga Chaitanya: नागा चैतन्य ने पूर्व पत्नी सामंथा रुथ प्रभु संग अपने तलाक पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि ये रातों रात लिया गया फैसला नहीं बल्कि काफी सोच-विचार करने के बाद लिया गया था।

Naga Chaitanya-Samantha Divorce: साउथ स्टार नागा चैतन्य ने पिछले साल शोभिता धुलिपाला संग दूसरी शादी रचाई थी। इससे पहले वह अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु के साथ शादीशुदा थे लेकिन साल 2021 में दोनों ने तलाक लेकर अपनी राहें अलग कर ली थीं। अब हाल ही में नागा चैतन्य ने पहली बार सामंथा के साथ तलाक पर बात की है। उन्होंने कहा है कि वे दोनों अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं और अलग होने के बाद वह एक-दूसरे के प्रति बहुत सम्मान रखते हैं।

'हमारा तलाक मुद्दा बन गया है...' 
रॉ टॉक्स विद वीके पॉडकास्ट में शामिल हुए नागा ने पूर्व पत्नी सामंथा संग अपने तलाक पर कहा, “हम दोनों अपने अलग-अलग रास्ते पर जाना चाहते थे। इसी कारण हमने अलग होने का फैसला लिया और हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। हम अपने जीवन में आगे बढ़ रहे हैं। मुझे समझ नहीं आता इससे ज्यादा क्लैरिफिकेशन की किया जरूरत है। मुझे उम्मीद है कि लोग और मीडिया इसका सम्मान करेंगे। हमने अपनी प्राइवेसी मांगी है, कृप्या इसकी रिस्पेक्ट करें और हमें प्राइवेसी दें। लेकिन, दुर्भाग्य से, यह एक चर्चा का मुद्दा बन गया है... यह एंटरटेनमेंट का एक टॉपिक या गपशप बन गई है।

ये भी पढ़ें- Samantha: 37 साल की सामंथा बनना चाहती हैं मां, नागा चैतन्य की दूसरी शादी से पहले Ex वाइफ का सपना रह गया अधूरा

नागा चैतन्य ने आगे कहा, “वह और मैं बहुत ग्रेस के साथ आगे बढ़े हैं। हम अपनी जिंदगी खुद जी रहे हैं। मुझे फिर से प्यार मिल गया है और मैं बहुत खुश हूं। हम एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं... और ऐसा नहीं है कि केवल मेरे जीवन में ही अच्छा हो रहा है, तो मेरे साथ अपराधी जैसा व्यवहार क्यों किया जाता है?"

'रिश्ता तोड़ने से पहले हजार बार सोचूंगा...'
एक्टर ने आगे कहा, 'शादी खत्म करने का फैसला बहुत सोचने समझने के बाद और बहुत सम्मान के साथ लिया गया था। ये मेरे लिए बहुत सेंसेटिव मामला है। मैं एक टूटे हुए परिवार से आता हूं, जहां मैंने ये चीजें देखी हैं.. इसलिए मुझे पता है कि इसका अनुभव कैसा होता है। मैं रिश्ता तोड़ने से पहले हजार बार सोचूंगा क्योंकि मैं इसके परिणामों को जानता हूं। हमरा बिल्कुल आपसी फैसला था।'

undefined
Naga Chaitanya-Samantha Ruth Prabhu

बताते चलें, नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु ने 6 अक्टूबर 2017 को शादी की थी। दोनों की शादी लगभग चार साल तक चली। शादी के कुछ साल बाद जब सामंथा ने अपने नाम से अक्किनेनी (नागा चैतन्य के पिता का सरनेम) हटाया, तब से ही उनके रिश्ते में दरार की खबरें सामने आने लगीं। आखिरकार 6 अक्टूबर 2021 को नागा चैतन्य और सामंथा ने तलाक का फैसला लिया। 

jindal steel jindal logo
5379487