Celebs meet Allu Arjun after he got Bail: साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म 'पुष्पा 2' को लेकर हुए हादसे के चलते विवादों में घिर गए हैं। संध्या थिएटर में भगदड़ मामले में एक मौत के बाद जहां 13 दिसंबर को पुलिस ने उन्हें घर से गिरफ्तार किया वहीं, अदालत से 14 दिन की हिरासत पर जमानत मिलते ही अल्लू अर्जुन 14 दिसंबर को जेल से रिहा हो गए। शनिवार को जब वह जेल से बाहर आकर अपने घर पहुंचे तो साउथ इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स उनसे मिलने पहुंचे और उनका हालचाल लिया।

शनिवार को अभिनेता विजय देवरकोंडा अल्लू अर्जुन से मिलने उनके घर पहुंचे। इस मुश्किल समय में विजय अपने दोस्त के साथ खड़े दिखे। दोनों को गले मिलते और हंसते हुए बातचीत करते देखा जा सकता है।

पुष्पा 2 के निर्देशक सुकुमार भी शनिवार को अल्लू अर्जुन से मिलने हैदराबाद स्थित उनके जुबली हिल्स घर पहुंचे। बता दें, ये पूरा मामला पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग से जुड़ा है, जहां संध्या थिएटर में भगदड़ हुई थी और एक महिला की जान चली गई थी। 

अभिनेता राणा दग्गुबाती और नागा चैतन्य भी शनिवार को अल्लू अर्जुन से मिले। एक्टर को सपोर्ट करने के लिए साउथ के बड़े स्टार्स उनके साथ खड़े हैं।