WATCH: शादी के बाद पहली बार साथ दिखे शोभिता-नागा चैतन्य, पिता नागार्जुन संग मंदिर पहुंचकर लिया आशीर्वाद

Naga-Sobhita First Public Appearance After Marriage: नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला ने 4 दिसंबर को हैदराबाद में धूम-धाम से शादी रचाई है। अब शादी के दो दिन बाद कपल को पहली बार सार्वजनिक तौर पर साथ देखा गया है। शादी के बाद पहली बार नागा चैतन्य और शोभिता आंध्र प्रेदश के प्रसिद्ध मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उनके साथ नागा के पिता नागार्जुन भी नजर आए।
शादी के बाद मंदिर में लिया आशीर्वाद
शुक्रवार को कपल आंध्र प्रदेश के श्री भ्रामरांबिका समिता मल्लिकार्जुन स्वामी देवस्थानम मंदिर पहुंचे जहां वह ट्रेडिशनल आउटफिट में देखे गए। नागा चैतन्य ऑफ वाइट धोती-कुर्ता और अंगवस्त्र पहने दिखे, तो वहीं न्यूली ब्राइड शोभिता धुलिपाला पीली सिल्क साड़ी में देखी गईं। उनके साथ नागार्जुन अक्किनेनी पिंक कलर के कुर्ता और पैंट पहने देखे जा सकते हैं।
जैसे ही न्यूली वेड कपल श्रीशैलम मंदिर पहुंचे तो पैप्स ने उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया। उनके ये वीडियो सोशल मीडिया अब वायरल है। कपल ने 4 दिसंबर को तेलुगू रीति-रिवाजों से शादी की है। उनकी वेडिंग फोटोज और वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर छाए हैं। कपल की शादी में महेश बाबू, राणा दग्गुबाती, अल्लू अर्जुन समेत तमाम साउथ स्टार्स शामिल हुए थे।
नागा चैतन्य ने तीन साल तक डेटिंग के बाद शोभिता धुलिपाला से शादी रचाई है। इससे पहसे एक्टर ने समांथा रुछ प्रभु संग शादी की थी लेकिन उनका 2021 में तलाक हो गया था।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS