Naga Chaitanya-Sobhita Wedding Details: साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर अभिनेता नागा चैतन्य 4 दिसंबर को अपनी मंगेतर और एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला संग शादी के बंधन में बंधेंगे। कपल बुधवार को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी रचाएंगे। ये वही स्टूडियो है जिसकी नागा चैतन्य के दादा अक्किनेनी नागेश्वर राव ने 1976 में स्थापना की थी। नागा चैतन्य और शोभिता की शादी तेलुगु रीति-रिवाजों से होगी जो लगभग 8 घंटे तक चलेगी। 

Sobhita Dhulipala

इससे पहले कपल के प्री वेडिंग फंक्शन्स शुरू हुए थे जिसकी झलकियां शोभिता ने अपने इंस्टाग्राम पर भी दिखाई थीं। वहीं 4 दिसंबर 2024 को कपल तेलुगू-ब्राह्मण रीति-रिवाजों से सात फेरे लेगा। जानकारी के मुताबिक नागा और शोभिता की शादी का मुहूर्त रात 8:15 बजे का है। दोनों अपने परिवार और रिश्तेदारों के बीच इंटीमेट सेरेमनी में सात फेरे लेंगे।

 

वहीं इस शादी में मीडिया कवरेज को अनुमति नहीं दी गई है। नागार्जुन ने अपने बेटे की शादी को फिलहाल मीडिया से दूर रखने का फैसला किया है और खबर है की शादी समारोह संपन्न होने बाद सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें पोस्ट करते ही शादी का अनाउंसमेंट किया जाएगा। इस शादी के लिए गेस्ट लिस्ट भी सामने आ गई है।

 

बता दें, नागार्जुन साउथ इंडस्ट्री ने सुप्रसिद्ध अभिनेता हैं। ऐसे में उनके बेटे की शादी समारोह के गवाह बनने के लिए साउथ इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस गेस्ट लिस्ट में- प्रभास, राम चरण, चिंरजीवी, महेश बाबू-नम्रता शिरोड़कर, सएस राजामौली, बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधू, अल्लू अर्जुन, राणा दग्गुबाती जैसी बड़ी हस्तियां शामिल हो सकती हैं।