Wedding Photos: गोल्डन साड़ी में नागा चैतन्य की दुल्हन बनीं शोभिता धुलिपाला, देखें शादी की अनदेखी तस्वीरें

Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala Wedding Photos: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला अब हमेशा हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए हैं। कपल 4 दिसंबर को हैदराबाद में अन्नपूर्णा स्टूडियो में अपने परिवार व करीबियों के बीच शादी के बंधन में बंध गया। दोनों की शादी तेलुगु रीति-रिवाजों से हुई थी। शादी के बाद नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की पहली तस्वीरें भी सामने आ गई हैं और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हैं।

साउथ सुपरस्टार नागार्जुन ने अपने बेटे-बहू की शादी की तस्वीरें एक्स अकाउंट पर शेयर की हैं। नागा चैतन्य और शोभिता अपनी शादी में पारंपरिक आउटफिट पहने नजर आए।

शोभिता के वेडिंग लुक की की बात करें तो वह गोल्डन कांजीवरम साड़ी पहनी नजर आईं। इसके साथ उन्होंने गोल्डन टेंपल ज्वेलरी, गोल्डन माथा पट्टी और ईयररिंग्स के साथ ज्वेलरी मैच की। शोभिता इस अटायर में बिल्कुल तेलुगू ब्राइड लग रही हैं। तस्वीर में नागा चैतन्य और शोभिता हाथ जोड़कर अभिवादन कर रहे हैं। उनकी वेडिंग फोटो सामने आते ही फैंस खुश हो उठे।

बता दें, कपल की शादी हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में आयोजित हुई थी जिसकी स्थापना नागा चैतन्य के दादा अक्किनेनी नागेश्वर राव ने 1976 में की थी। नागार्जुन ने बेटे-बहू को आशीर्वाद देते हुए एक्स पर उनकी फोटोज पोस्ट कीं और लिखा- "शोभिता और चय (नागा चैतन्य) को इस खूबसूरत अध्याय की शुरुआत करते देखना मेरे लिए एक महत्वपूर्ण और भावनात्मक पल है। मेरे प्यारे चय को बधाई, और प्यारी शोभिता का परिवार में हार्दिक स्वागत है। आप पहले ही हमारे जीवन में बहुत सारी खुशियां ला चुकी हैं। तस्वीर में नागा के दादा नागेश्वर राव की प्रतिमा भी नजर आ रही है, जिनके सामने कपल ने शादी की रस्में निभाईं।

कपल की शादी के इस खास दिन में ासमिल होने के लिए तमाम साउथ स्टार्स शामिल हुए थे। कपल ने 4 दिसंबर को रत 8 बजकर 15 मिनट पर शादी की रस्में अदा कीं। बता दें कपल ने 8 अगस्त 2024 को हैदराबाद में सगाई की थी। इससे पहले नागा चैतन्य की शादी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से हुई थी, लेकिन साल 2021 में उनका तलाक हो गया था। जिसके बाद लगभग 3 साल तक उन्होंने शोभिता को डेट किया।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS