Engagement: सुपरस्टार नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी ने की सगाई, कौन हैं मंगेतर जैनब रावजी? जानें

Akhil Akkineni Engagement: साउथ स्टार नागार्जुन के छोटे बेटे व एक्टर अखिल अक्किनेनी ने सगाई कर ली है। उन्होंने मंगेतर जैनब रावजी संग इंगेजमेंट की तस्वीरें शेयर कर सगाई का अनाउसमेंट किया।;

Update:2024-11-27 11:21 IST
अखिल अक्किनेनी ने मंगेतर जैनब रावजी संग सगाई की तस्वीरें शेयर कीं।Akhil Akkineni Engagement
  • whatsapp icon

Akhil Akkineni Engagement: साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के परिवार में इस समय खुशियों का माहौल है। उनके बड़े बेटे व एक्टर नागा चैतन्य जल्द ही एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला संग शादी रचाने वाले हैं। परिवार में शादी की तैयारियां जोरों पर हैं इसी बीच एक उनके घर और बड़ी खुशखबरी आई है। अभिनेता के छोटे बेटे व एक्टर अखिल अक्किनेनी ने भी अपनी गर्लफ्रेंड संग सगाई कर ली है। एक्टर ने तस्वीरें शेयर करते हुए इंगेजमेंट का अनाउंसमेंट किया है। जिसके बाद फैंस काफी खुश हैं। 

अखिल अक्किनेनी ने सगाई की तस्वीरें शेयर कीं
अखिल अक्किनेनी ने जिससे सगाई की है उनका नाम जैनब रावजी है। दोनों पिछले कुछ समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। वहीं कपल ने मंगलवार (26 नवंबर) को अपनी इंगेजमेंट का अनाउसमेंट करते हुए लगाई की खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं। अखिल ने इंस्टाग्राम पर मंगेतर जैनब संग रोमांटिक फोटो शेयर की जिसमें दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़े और बाहों में भरकर पोज़ दे रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- Naga-Sobhita Wedding: शुरू हुईं नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला की शादी की रस्में, हल्दी कूटती नजर आईं एक्ट्रेस

अखिल अक्किनेनी ने तस्वीरों केसाथ कैप्शन में लिखा- 'मुझे मेरी जीवन संगिनी मिल गई है। ये अनाउंस करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि जैनब रावदजी और मैंने खुशी-खुशी सगाई कर ली हैं। तस्वीरों में कपल एक-दूसरे के साथ मैच करते हुए वाइट आउटफिट में नजर आ रहे हैं। जैनाब वाइट गाउन में हैं, तो वहीं अखिल भी वाइट शर्ट-पैंट वाले को-ओर्ड सेट आउटफिट में दिख रहे हैं। 

इन तस्वीरों के सामने आते ही पर फैंस की खुशी दोगुनी हो गई है। फैंस उन्हें कमेंट कर ढेर सारी बधाईयां दे रहे हैं। अभिनेता नागार्जुन ने भी छोटी बहू का परिवार में वेलकम किया है। एक्टर ने एक्स पर बेटे अखिल की सगाई का अनाउंसमेंट करते हुए लिखा- 'जैनब का अपने परिवार में स्वागत करने पर हमे बहुत खुशी हो रही है। इस यंग कपल को बधाई देने के लिए हमारे साथ जुड़ें और उन्हें प्यार, खुशी और आशीर्वाद से उन्हें नई जिंदगी की शुभकामनाएं दें।'

ये भी पढ़ें- PHOTOS: शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की सगाई की अनदेखी तस्वीरें आईं सामने, कपल ने फैमिली संग दिए पोज

कौन हैं जैनब रावजी?
जैनब रावजी पेशे से एक आर्टिस्ट हैं। खासकर वह रचनात्मक पेंटिग और आर्ट कल्चर की दुनिया से जुड़ी हैं। उनके आर्ट फॉर्म्स और पेंटिग्स को कई प्रदर्शनियों में शआमिल किया गया है। वह इंडस्ट्रियलिस्ट जुल्फी रावजी की बेटी हैं। जैनब के भाई जैन रावजी ZR रिन्यूएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। जैनब का जीवन भारत से लेकर दुबई और लंदन में बीता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, जैनब की उम्र 38 साल है और अखिल की उम्र 30 साल है। दोनों की उम्र में 8 साल का अंतर है। 

Similar News