Nargis Fakhri: नरगिस फाखरी ने BF टोनी से गुपचुप की शादी! स्विटजरलैंड में मना रहीं हनीमून, इन तस्वीरों से मिला हिंट

Nargis Fakhri Wedding: रॉकस्टार एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड टोनी बेग से गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। हालिया तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें दोनों स्विटजरलैंड में हनीमून एंजॉय करते दिखे।;

Update: 2025-02-21 12:42 GMT
Nargis Fakhri marries boyfriend Tony Beig in los Angeles, see Inside pictures from wedding
एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड टोनी बेग से शादी कर ली है।
  • whatsapp icon

Nargis Fakhri Wedding: 'रॉकस्टार', 'मैं तेरा हीरो' और 'अजहर' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) ने शादी रचा ली है। उन्होंने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड टोनी बेग संग एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने हाल ही में लॉस एंजिल्स में गुपचुप तरीके से शादी की जिसमें केवल उनके परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हुए। वहीं अब कपल की स्विट्जरलैंड से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जहां वह अपना हनीमून एंजॉय कर रहे हैं। इन तस्वीरों से नरगिस की शादी का हिंट मिला है। 

हालांकि अब तक एक्ट्रेस की ओर से वेडिंग को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। लेकिन टोनी बेग और नरगिस ने अपने हनीमून की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं जिसमें एक जैसा बैकग्राउंड देखने को मिल रहा है। ये तस्वीरें स्विटजरलैंड से हैं जहां एक लग्जूरियस 5 स्टार प्रॉपर्टी में कपल अपना हनीमून मना रहा है।

ये भी पढ़ें- Divorce: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का हुआ तलाक, डेढ़ साल से रह रहे थे अलग; 2020 में की थी लव मैरिज

Nargis Fakhri Instagram Story

नरगिस ने इसंटाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया जहां वह एक पूल में स्विटजरलैंड व्यू एंजॉय कर रही हैं। ठीक इसी बैकग्राउंड की एक तस्वीर टोनी बेग ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। तस्वीर में नरगिस ने हाथ में वेडिंग रिंग पहनी हुई है।

नरगिस-टोनी के वेडिंग केक की तस्वीर वायरल
BollyBlindsNGossip ने रेडिट पर नरगिस और टोनी की शादी के जश्न की कुछ झलक दिखाते हुए कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। इसमें एक मल्टी स्टोरी वेडिंग केक की तस्वीर है जो वायरल हो रही है। केक पर बड़े अक्षरों में "हैप्पी मैरिज" लिखा है और साथ ही नरगिस और टोनी के नाम के शुरुआती अक्षर 'TB & NF' वाला प्ले कार्ड लगा है।

 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, नरगिस ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड टोनी बेग से पिछले हफ्ते शादी की है और इस समय वे अपने हनीमून के लिए स्विट्जरलैंड में हैं। कहा जा रहा है कि ये इंटिमेट वेडिंग कैलिफोर्निया के एक लग्जूरियस होटल में सादगी भरे अंदाज में आयोजित की गई थी। यह एक प्राइवेट सेरेमनी थी जिसमें किसी को भी तस्वीरें खींचने की अनुमति नहीं दी गई थी।

3 साल के डेट कर रहे थे नरगिस-टोनी
जानकारी के अनुसार, नरगिस और टोनी लगभग 3 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। खबर है कि दोनों की प्यार की कहानी 2021 में शुरू हुई थी। टोनी बेग की बात करें तो वह US बेस्ड ऑन्ट्रेप्रेन्योर हैं और डायोज़ ग्रुप नाम की मर्चेंडाइज़ और मार्केटिंग एजेंसी के मालिक हैं। वह मौलिक रूप से कश्मीर से ताल्लुक रखते हैं। हाल ही में नरगिस और टोनी ने दुबई की यात्रा की थी जहां से उनकी तस्वीरें सामने आई थीं। 
 

Similar News