Natasa-Hardik: नताशा और हार्दिक पांड्या के तलाक की अफवाहों पर लगी रोक! एक्ट्रेस ने रि-स्टोर कीं शादी की PHOTOS

Natasa- Hardik Divorce Rumours: पिछले कुछ समय से एक्ट्रेस-मॉडल नताशा स्टेनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के रिश्ते में दरार आने की खबरें हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि दोनों की शादीशुदा जिंदगी में कुछ ठीक नहीं चल रहा है और वे अलग-अलग रह रहे हैं। इतना ही नहीं उनके बीच तलाक की अफवाहें भी थीं। हालांकि नताशा और हार्दिक ने दोनों ने ही इन खबरों पर अब तक कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया। इसी बीच एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा किया है जो फैंस को हैरान कर रहा है।
नताशा- हार्दिक का नहीं टूटा रिश्ता?
दरअसल तलाक की रूमर्स तब से फैलनी शुरू हुईं थीं जब नताशा स्टेनकोविक ने अपने इंस्टा प्रोफाइल के नाम से 'पांड्या' सरनेम हटा दिया और हार्दिक संग अपनी शादी की तस्वीरें 'डिलीट' कर दीं थीं। वह आईपीएल 2024 में भी एक भी मैच देखने स्टेडियम नहीं आईं थीं। अब तलाक के रूमर्स के बीच नताशा स्टेनकोविक ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल पर हार्दिक के साथ अपनी शादी की सभी तस्वीरें री-स्टोर कर दी हैं।
सभी तस्वीरें कीं री-स्टोर
इन फोटोज में उनकी शादी के खास पलों की तस्वीरें शामिल हैं। उन्होंने दूसरी वेडिंग भी धूम-धाम से की थी और वह तस्वीरें भी री-सिटोर की गई हैं। इसके अलावा उन्होंने वेलेंटाइन डे की फोटो भी आर्काइव मोड से हटा ली हैं। अब कपल की तस्वीरों को फिर से एक साथ देखकर फैंस खुश हैं और राहत भरी सांस ले रहे हैं। हालांकि नताशा द्वारा तस्वीरें हटाने और दोबारा रिस्टोर करने के पीछे की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है। उन्होंने ये फोटोज आर्काइव मोड पर क्यों डालीं इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।
कपल ने दो बार की शादी
बता दें, भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने मई 2020 में लॉकडाउन के दौरान एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक से शादी की थी। शादी के दो महीने बाद कपल ने अपने बेटे अएगस्त्य को जन्म दिया था। वहीं इस जोड़े ने 14 फरवरी 2023 को क्रिश्चियन रीति-रिवाज से दूसरी बार शादी की थी।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS